Artificial intelligence kya hai – भारत मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.)

artificial intelligence kya hai- आज हम बात करने वाले है A.I (Artificial Intelligence) और M.I (machine learning) के बारे मैं कि आखिर  Artificial Intelligence और machine learning होती क्या है।

इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि दुनिया A.I (Artificial Intelligence) की तकनीक मैं किसी हद तक कामियाब हो चुकीं है, इसके अलावा हम  A.I (Artificial Intelligence) के फायदों और नुकसान के बारे मैं भी आपको बताएंगे ये लेख artificial intelligence article होने वाला है।

पिछले कई सालो मैं दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने कई प्रकार की आविष्कार किये  है जिनमें से  A.I (Artificial Intelligence) सबसे बड़ा नाम है,, कई बड़ी बड़ी कंपनियों को  A.I (Artificial Intelligence) को बनाने मैं कामियाबी भी मिली लेकिन पूरी तरह से नहीं।और ये ही कारण है कि  A.I (Artificial Intelligence) इन दिनों इतनी चर्चा का विषय बन चुका है।

What is Artificial Intelligence in Hindi -artificial intelligence kya hai ?

जैसा कि हम सब जानते हैं, किसी भी प्रकार की मशीन बिना किसी इंसान के आदेश के कोई भी कार्य करने मैं समर्थ नहीं होती, चाहे वो कोई computer ,calculator, और phone हो या कोई automatic helicopter 🚁 हो, इन सभी को चलाने मैं किसी न किसी व्यक्ति को अपने कमांड यानी आदेश देना पड़ता है। क्यू की मशीनें निर्जीव होती है वो कार्य कर सकती है लेकिन सोच नही सकती, खुद किसी भी प्रकार के फैसले नही ले सकती, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदत से मशीनों मैं खुद से फैसले लेनी की क्षमता आ सकती है, और वे बिना किसी के आदेश के भी कार्य कर पाएंगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को साफ भाषा मैं कहूं तो मशीनों की मानसिकता , सोचने समझने, और सही निर्णय लेने की शक्ती को बढ़ाना ताकि वे भी इंसानों की तरह सोच सके और निर्णय ले सके। और इंसानों से काफी तेज सोच सके computer की गणनात्म रफ्तार के जितनी तेज ओर स्ठीक।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस computer science का एक बोहत बड़ा हिस्सा है।।

Artificial Intelligence मैं विकास इतना महात्वपुण है की A.I. डीपमाइंड जो की google की कंपनी है वो और British National Health Service दोनो साथ मिलकर काम कर रही है।

कुछ दिनों पहले ही google की A.I. research team ने ओर भारत की नीति आयोग ने confirme किया है, की Artificial Intelligence- A.I. ओर Machine Learning- M.L. को लेकर कुछ खास मुदों पर वे साथ काम करेंगे ओर कर रहे है।

National data और analytics portal की मदत से नीति आयोग को ये काम दिया गया है की वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ विकसित होकर कार्य करे और Machine Learning- M.L. को बढ़ावा दे।

History of artificial intelligence in Hindi– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इतिहास

History of artificial intelligence in Hindi
  • Artificial intelligence यानि A.I. शुरवात सबसे पहले 1950 मै  हुई थी जब एक इंग्लिश माथामेटीशियन टीचर (Alan turing) ने ये मुदा उठाया की, क्या computer इन्सानो की तरह सोच सकता है, ऊन्होने एक newspaper publish करवाया जिसमे ऊन्होने लिखा की शायद भविष्य में एसी मशीन बन सक्ति है जो खुद सोच सके, ओर तो ओर Turing ने माशीनों ओर computation की जानकारी के साथ artificial intelligence का प्रयोग करने की बात करी। बादमे ऊसी के बाद इस्स प्रयोग को टुरिन्ग प्रयोग से जाना जाता है।
  • उसके बाद 1951 में christopher strachey एक checker program लिखा ओर Dietrich prinz ने चेस खेल के लिए प्रोग्राम लिखा था।
  • उसके बाद 1955 में Allen newell ओर Herbert A.Simon सबसे पेहला artificial intelligence प्रोग्राम तयार किया जिसे आज हम एसबी “Logist Theorist” के नाम से जानते है।
  • उसके बाद 1956 artificial intelligence का ज्न्म साल कहा गया है, क्यू की उस वक्त के जाने माने computer scientist John McCarthy ने अपने आप सोचने वाली मशीन को artificial intelligence का नाम कहा था।
  • उसके बाद 1959 मै पहली बार artificial intelligence की laboratory .A.I का निर्माण हुआ, ओर artificial intelligence के बारे मै research शुरू हुई।
  • 1960 मै पेहला General motor robot को General motor Assembly line के जरिये लोगो के से परिचित करवाया गया।1966 में सबसे पेहला chatbot को introduce किया गया जिसका नाम था Eliza,, chatbot जैसे alexa, siri, ओर google assistant लेकिन ऊसके बाद 1972 मै सबसे पहला intelligence Humanoid robot जापान में बनाया गया था, ओर ऊसका नाम WABOT-1 रखा गया।
  • ऊसके बाद 1980 मै खास expertised system programmed तयार किया गया जिस से computer मै निर्णय लेने ओर भावनात्मक क्षमता का विकास हो।ऊसी साल पहली बार american association of artificial intelligence की पहली national conference भी हुई थी।
  • उसके बाद 1997 मै IBM Deep blue नामक artificial intelligence program ने world chess champion Garry Kasparov को हराया।उसके बाद 2005 में Stanford Racing team की autonomous robotic car जिसका नाम stanley था उसने DARPA grand challenge जीता।
  • उसके बाद आखिर कार Artificial intelligence ने business के field मै कदम रखा जहा Artificial intelligence का इस्तेमाल बड़ी बड़ी multimillioner कपनियों मै होने लगा। जेसे; google, facebook, टिवीटर आदि।
  • उसके बाद आया साल 2011 जब IBM के Watson A.I. ने jeopardy नामक एक मुसकिल खेल को जीता जिसे जीतने के लिए काफी बुद्धिमता चाहिए होती है।
  • 2012-मै google ने now नामके एक A.I.android app को launch किया जो users को अनुमान लगाकर future बताता था 2018- IBM के Artificial intelligence program “project debater” ने 2 expert debater के साथ एक जटिल मूढ़े पर debat की ओर बोहत अछा प्रदर्शन दिय।

Types of artificial intelligence in Hindi. 

आर्टिफिआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितनी प्रकार के होती है ?

आर्टिफिआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार

1. प्रतिक्रियाशील मशीन (Reactive Machine)

2. सीमित मेमोरी (Limited Memory)

3. मन का सिद्धांत (Theory of Mind)

4. आत्म-जागरूकता (Self-Awareness)

1. प्रतिक्रियाशील मशीन (Reactive Machine) :- इस प्रकार की मशीने A.I. की सबसे सामान्य रूप की मशीन है, जैसे की chatbots, IBM का डीप माइंड chess winner computer आदि। इस  A.I. system मै A.I.programed मशीन डाटा स्टोर नहीं करती बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी की प्रक्रिया या कहे चाल के अनुसार मशीन अपनी चाल चलती है अर्थार्त कार्य करती है।

2. सीमित मेमोरी (Limited Memory A.I.) :- A.I. के इस प्रकार मै A.I. programed machine मै पहले से डाटा को store करना पड़ता है ताकि A.I.machine वक्त पर निर्णय ले सके।  limited memory A.I. का इस्तेमाल self driving cars  जैसी माशीनों मै होता है, इनमे डाटा store करना पड़ता है जेसे कोनसी दिशा मै मूढ़ना है कब स्पीड बढ़ानी ओर कब कम करनी है। इस तरह की A.I. को आप tesla self driving cars मै देख सकते है।

3. मन का सिद्धांत (Theory of Mind A.I.) :- इस A.I. program पर अभी भी काम चल रहा है, Theory of Mind A.I. को इन्सानो की भावनाये समझने के लिए बनाया गया है ताकि A.I. machine इंसान के मन के हिसाब से प्रतिक्रीया दे सक, ओर इन्सानो की भावनाए जान सके जेसे खुशी, दुख, दर्द, अकेलापन आदि।

4. आत्म-जागरूकता (Self-Awareness A.I.) :- इस A.I. program पर अभी भी काम चल रहा है, ये A.I. का प्रकार भी Theory of Mind A.I. की जेसा ही है लकीन ये उस से थोड़ा ज्यादा advance है, जेसे Theory of Mind A.I. मे मशीने इंसोनो की भावना को समझ सकेगी, वैसे ही  Self-Awareness A.I. मे मशीन खुद अपनी भावना को इंसानो की तरह म्हसुसू कर पाएगी। फ़ीर वे भी दुखी हो पाएंगे, कुश हो पाएंगे आदि।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सामान्य इंटेलिजेंस के मुक़ाबले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सामान्य बुद्धि के मुक़ाबले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चरम सीमा वाली बुद्धि मे काफी अंतर है, सामान्य बुद्धि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिली जानकारी से सीखता है ओर उस जानकारी के अनुसार जवाबदारी देता है, लकीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिली जानकारी से सीखता है ओर अपने आप से इन्सानो की टीआरएच सोचता है ओर फिर निर्णय लेकर निर्णय पर अमल करता है, लकीन इस केस में गलतिया होने की ज्यादा फीसदी होते है।

मशीन लर्निंग क्या है?

मशीन लर्निंग (Machine learning) का मतलब होता है, एसी भाषा जिस से मशीन को निर्देश ओर आदेश दिया जा सके ओर सिखाया जा सके, किसी भी कार्ये को करने के लिए ओर किसी भी नए कौशल को सीखने के लिए। ओर उसके अलावा मशीन लर्निंग की मदत से artificial intelligence छीजे अपने आप सीख सकते है। असल में Machine learning भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक प्रकार है, जिस से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ओर भाषा के ज्ञान को अर्जित कर सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स क्या होता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स एक एसा कोर्से है जिसमे आपको ये सीखना होता है की आपको केसे मशीन को सिखाया जाता है, ओर मशीन को केसे समझाया जाता है, इसमे आपको machine learning के बारे मे सीखना पड़ता है जहा, आपको programming language सिखनी होगी ओर उसके बाद मशीन को स्ट्रक्चर को बनाने ओर किस तरह से ऊसे आदेश देना है उस बारे मे सिखया जाता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब होता है बनावटी दिमाग जो खुद से सोच सके ओर सही निर्णय ले सके, ये बनावटी दिमाग इंसान मशीन के लिए बना रहा है ताकि वे मशीनो से जो चाहे वो करवा सके वो भी बहुत ही आसानी से।

3 thoughts on “Artificial intelligence kya hai – भारत मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.)”

Leave a Comment