नमस्कार, तो कैसे है आप लोग आज हम बात करने वाले है फायरवेयर के बारे की आखिर फायरवेयर क्या होता है, और इसका क्या इस्तेमाल है साथ ही हमने ये भी बतायंगे की फायरवेयर कितने प्रकार के होते है, ओर तो ओर हम फायरवेयर के इस्तेमाल के बारे मैं भी विस्तार में समझाएंगे तो अगर आप फायरवेयर बारे मैं जानना चाहते है तो लेख को सही से समझिए।
फायरवेयर जिसका सही नाम फायरवेयर (फायरवेयर ) है, लेकिन बहुत सारे लोग इसे फायरवेयर के नाम से ही जानते है, तो इसी लिए मैं भी आपको फायरवेयर कह कर ही समझाऊंगा। और वैसे तो टेक्निकल तोर पर फायरवेयर को “एम्बेडेड सिस्टम” भी कहा जाता हैं। लेकिन इस आर्टिक में हम इसे बस फायरवेयर कहेंगे।
फायरवेयर क्या है? (what is fireware in hindi)
fireware kya hai- फायरवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम का एक बहुत अहम हिस्सा है जिसकी मदद से कोई भी हार्डवेयर कमांड ले पाता है, फायरवेयर किसी भी हार्डवेयर के लिए उसका एक सॉफ्टवेयर होता है जिसकी मदत से कोई भी हार्डवेयर उसके ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ पाता है, और दिए गए कमांड के अनुसार काम कर पाता हे उतर दे पाता है।
किसी भी हार्डवेयर जैसे कंप्यूटर, या मोबाइल, laptop, कोई भी ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक सामान हो उन सब मैं फायरवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, बिना फायरवेयर के कोई भी ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक सामान काम नही कर सकता हे, किसी मशीन को कोई काम करवाने के लिए हमे एक कमांड देना पड़ता है और उस कमांड को मशीन तक पहुंचाने का काम फायरवेयर करता है।
बस ये ही होता है फायरवेयर।
साफ शब्दों मैं कहे तो किसी भी हार्डवेयर मशीन के उपर install किया जाने वाला प्रोग्राम और उसकी चिप को फायरवेयर कहते है।
अगर ओर साफ रूप मे इसका वर्णन करे तो फायरवेयर किसी हार्डवेयर पर install किया हुआ एक software है जो उस हार्डवेयर मशीन को ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करने मैं मदत करता है।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच मैं संचार यानी कम्युनिकेशन करने का जरिया होता है फायरवेयरे, सॉफ्टवेयर से निर्देश लेकर हार्डवेयर तक निर्देश पहुंचाने वाला काम करता है फायरवेयर।
किसी सॉफ्टवेयर के लिए हार्डवेयर होता है उसके इस्तेमाल के लिए, वैसे ही फायरवेयर किसी भी हार्डवेयर के लिए उसका सॉफ्टवेयर होता है। ये इसी लिए होता है ताकि जिस मशीन का सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम हमने बनाया है उसी प्रकार उसका मशीन यानी हार्डवेयर कार्य करे।।
जैसे उधारण के लिए हम किसी वाशिंग मशीन के स्ट्रक्चर को समझ लेते है, जब भी आप वाशिन मशीन मैं कपड़े डालकर बटन चालू करते है, तब मसीन में आपके कपड़े धुलना शुरू हो जाते है, जब आप मशीन में स्पीड बढ़ा देते है तो कपड़े ज्यादा जोर से धुलने लग जाते है, जब भी आप मशीन में कोई बटन दबाते है उसका फायरवेयर समझ जाता है की क्या निर्देश मिला है और उसके अनुसार वो मशीन से काम करवाता है।
आज के दौर में जहा हर जगह ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक सामान है वही उनके भीतर काम करने वाला फायरवेयर भी मौजूद होता है।
वैसे तो फायरवेयर हार्डवेयर के लिए सॉफ्टवेयर की तरह काम करता है, लेकिन फायरवेयर को हार्डवेयर में इंस्टॉल करने के लिए यानि जोड़ने के लिए भी पहले एक छोटे हार्डवेयर चिप में डालना पड़ता है,
कहने का मतलब ये है की फायरवेयर के बाइनरी कार्ड ओर हाइ लेवेल प्रोगामिंग कोड़े को पहले एक स्टोरेज चिप में लिखा जाता है, उसके बाद उसे हार्डवेयर मशीन से जोड़ा जाता है।
फायरवेयर काम केसे करता है? (How do fireware work’s in hindi ?)
अब बात करते है फायरवेयर काम केसे करता है, इस बारे में… ओर इसे हम मोबाइल के उढाहरण लेकेर समझेंगे।
तो जब भी आप अपने मोबाइल को चालू करते है, “switch OFF” से ऑन करते है तब आपके मोबाइल के ओपेरेटिंग सिस्टम के चालू होने से पहले है, आपके मोबाइल का फायरवेयर चालू हो जाता है ओर फिर फायरवेयर पूरे मोबाइल मे सिग्नल भेजके देखता है की क्या सब हार्डवेर सही काम कर रहे है या नहीं।
अगर फायरवेयर को मोबाइल के किसी खास हिसते में कोई खराबी लगती है तो फायरवेयर हमारे मोबाइल के ओपेरेटिंग सिस्टम को लोड नहीं करता ओर मोबाइल चालू नहीं होता।
लकीन अगर फायरवेयर को सारे हार्डवेर सही स्थिति मे लगते है, तब उस स्थिति फायरवेयर ओपेरेटिंग सिस्टम को लोड कर।
स्टॉक रॉम केसे डाउनलोड केसे करे ? (fireware files kaise download kare )
फायरवेयर फ़ाइल या कहे स्टॉक रॉम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए चरणो को फॉलो करे।
- पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपेन कर लेना है,
- उसके बाद आपको जिस भी मोबाइल की फायरवेयर फ़ाइल डाउनलोड करनी है उस मोबाइल का नाम ओर मोडेल नाम डालकर ब्राउज़र में सर्च कर लेना है।
- आपको फायरवेयर फ़ाइल सर्च करने के लिए इस तरह नाम डालना है
- (मोबाइल ब्रांड का नाम उसके बाद मोडेल ओर मोडेल नंबर flash file download)
- उसके बाद आपके सामने बहुत सारे sites ओपेन हजों जाएंगे जिनमे से आपको उपर की 5 सबसे बहतरिन sites को ओपेन करके देखना है कि क्या ऊनमे आपके मोबाइल के लिए fireware files ऊपलब्ध हे या नहीं।
- आपको जिस भी साइट पर आपके मोबाइल के मोडेल के अनुसार रॉम मिल जाए आपको ऊसे डाउनलोड कर लेना है।
- ओर ध्यान रखे की आप जिस भी fireware files को डाउनलोड कर रहे है वो आपके मोबाइल का हो ओर अगर fireware files update नाम से हो तो भी कोई डिकट नहीं होगी आपको आपके mobile fireware files का update वर्शन मिल जाएगा।
तो बस एसे ही आप fireware files या कहे स्टॉक रॉम को download कर सकते है। अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है तो आप नीचे दी गयी वीदियो के जरिये समझ सकते है।
फर्मवेयर क्या है? (what is firmware in Hindi?)
फर्मवेयर प्रकार का सॉफ्टवेर होता है जो की आपके डिवाइस हार्डवेर के एक हिस्ते में लगा रहता है, फर्मवेयर में डिवाइस के अनुसार हार्डवेर के सामान्य कार्ये प्रदर्शन करने की क्षमता होती है।
फर्मवेयर जरूरी क्यो है (Why is firmware important in hindi in Hindi? )
फर्मवेयर सॉफ्टवेर का एक भाग है जो की हार्डवेर का काम करता है, ओर हार्डवेर के सारे भागो को सिंगनल भेजता है ताकि वे सही प्रकार से कार्ये करे, ओर हार्डवेर सॉफ्टवेर के साथ सही ताल मेल रखे इस चीज का भी फर्मवेयर ध्यान रखता है। तो इसी लिए फर्मवेयर इतना जरूरी होता है।
फर्मवेयर कैसे काम करता है? (How does firmware work in Hindi? )
फर्मवेयर को डिवाइस के हार्डवेर में एक चिप के माध्यम से इन्स्टाल किया जाता है ताकि वो सारे हार्डवेर के भागो से सामान्य कार्ये करवा सके ओर हार्डवेर को सॉफ्टवेर के साथ जोड़ सके।
फर्मवेयर अपडेट कैसे काम करता है? (How does firmware update work in Hindi? )
फर्मवेयर डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम का एक अहम हिस्ता होता है, तो जब डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट होता है वेसे ही फर्मवेयर भी अपडेट हो जाता है, फर्मवेयर अपडेट करना अवशक होता है क्यू की बहुत बार कंपनीया कुछ सेक्युर्टी ओर हककिंग से बचाने के किए अपडेट करवाती है, इस से आपका डिवाइस ओर भी बहतर कम करता है।
फर्मवेयर कैसे बनाया जाता है? (How is the firmware created in Hindi? )
फर्मवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम का एक बहुत खास भाग होता है, जिसे कोड लिख कर बनाया जाता है वो भी हाइ लेवेल लैड्ग्वेज में, उसके अलावा फर्मवेयर मे उस डिवाइस के हर हिसते के बारे प्रोग्राम लिखना पड़ता है की आखिर वो हिस्ता सामान्य तोर पर केसे काम करता है।
फर्मवेयर अपडेट क्यों जरूरी है? (Why are firmware updates necessary in Hindi? )
बहुत बार डिवाइस बनाने वाली कंपनी से कुछ सेक्युर्टी प्रोग्राम या कोई bugs रहे जाते है जिनहे सही करना बहुत आवशक हो जाता है नहीं तो डिवाइस के हेक होने का खतरा रहता है, ओर कई बार फर्मवेयर अपडेट करना इस लिए भी जरूरी होता है ताकि आपका डिवाइस ओर भी अछे तरह से कम करे।
फर्मवेयर कहां संग्रहीत होता है? (Where is the firmware stored in Hindi?)
फर्मवेयर सामान्य तौर पर एक खास प्रकार की मेमोरी में स्टोर किया जाता है, जिसे हम फ्लैश रोम (Flash ROM) भी कह सकते हैं, फ्लैश रोम को डिवाइस के हार्डवेयर बोर्ड पर लगाया जाता है, जिस से फ्लैश रोम हार्डवेयर से जुड़ पाए और कार्य कर सके। फ्लैश रोम मैं प्रोग्राम एक ही बार लिखा जाता है, जो की डिवाइस बनाने वाली कंपनी के द्वारा ही लिखा जाता है। अगर कंपनी को लगता है कि प्रोग्राम मैं कोई गड़बड़ है तो कंपनी फर्मवेयर के अपडेट वर्जन भी लॉन्च करती है।
कंप्यूटर में फर्मवेयर कहाँ स्टोर किया जाता है ? (Where is firmware stored in the computer in Hindi? )
फर्मवेयर सामान्य तौर पर एक खास प्रकार की मेमोरी में स्टोर किया जाता है, जिसे अन्य डिवाइस के लिए फ्लैश रोम (Flash ROM) कहा जाता है लेकिन कंप्यूटर के लिए उसे बायोस (BIOS) भी कह सकते हैं, बायोस को कंप्यूटर के मदर बोर्ड (mother board) पर संग्रहित किया जाता है लगाया जाता है, जिस से फ्लैश बायोस कंप्यूटर से जुड़ पाता है और कार्य कर पाता है। बायोस मैं प्रोग्राम एक ही बार लिखा जाता है, जो की कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी के द्वारा ही लिखा जाता है।
Android में फर्मवेयर कहाँ संग्रहीत किया जाता है? (Where is firmware stored in android in Hindi? )
जैसे की मैंने बताया कि फर्मवेयर सामान्य तौर पर एक खास प्रकार की मेमोरी या चिप में स्टोर किया जाता है, जिसे बहुत से नामो से जाना जाता है जिसे फ्लैश रोम (Flash ROM), बायोस (BIOS) आदि, और ये जो मेमोरी चिप है, उसे एंड्रॉयड डिवाइस बनाने वाली कंपनी बनाती है और डिवाइस के मुख्य हार्डवेयर बोर्ड पर संग्रहित करती है, इस चिप के अंदर लिखे जाने वाले प्रोग्राम एंड्रॉयड कम्पनी द्वारा लिखे जाते है।
फर्मवेयर लेख का सार
आज के इस लेख में हमने जाना फायरवेयर के बारे की आखिर फायरवेयर क्या होता है, और इसका क्या इस्तेमाल है साथ ही हमने जाना की फायरवेयर कितने प्रकार के होते है ओर फायरवेयर फ़ाइल को केसे डाउनलोड करे, इन सारी बातों के बारे मैं हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है, साथ ही हम फायरवेट के इस्तेमाल के बारे मैं भी विस्तार में समझाया तो अगर आप फायरवेयर बारे मैं जानना चाहते है तो लेख को सही से समझिए ओर पढ़िये।