फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए 5 आसान तरीके और फ्रीलांसिंग के सवालों के जवाब – एक संपूर्ण गाइड

नमस्कार तो केसे है आप लोग। आज हम बार करने वाले है फ्रीलांसिंग के बारे, की आखिर फ्रीलांसिंग क्या होती है ओर इस से केसे पैसे कमाए जाए साथ ही में फ्रीलांसिंग से संबन्धित कुछ रोचक तथ्य भी आपको बताऊंगा जिनके बारे में आपको फ्रीलांसिंग करने से पहले से पता होना चाहिए इसके अलावा हम फ्रीलांसिंग से संबन्धित सारे सवालों के जवाब इस लेख में देने की कोशिश करेंगे।

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए 5 आसान तरीके

  1. Freelancing प्लैटफ़ार्म के माध्यम से कस्टमर ढूँढे ओर काम करके पैसे कमाए।
  2. खुद creator बन जाए ओर अपनी स्किल्स को सोश्ल मीडिया के जरिये लोगो को दिखा कर पैसे कमाए।
  3. Online Tutorials बना कर पैसे कमाए कोई कोर्स बना कर पैसे कमाए। ऑनलाइन कोर्स को Udemy, Teachable जेसे प्लैटफ़ार्म पर बेचकर पैसे कमाए।
  4. Blog बना कर पैसे कमा सकते है, आपको अपनी freelancing स्किल्स उपर ब्लॉग बनाना है लोगो के साथ जानकारी बाटनी है, articles लिख के, उसके बाद आपको ब्लॉग पर ads लगा कर पैसे कमा सकते है।
  5. अगर आप कोई video editor, content writer या कोई graphic designer, है तो आप खुद बाकी creator को contact कर सकते है, ओर अपनी स्किल्स के बारे में बता सकते है। इस से शायद वो लोग आपको hire कर ले ओर काम दे दे।

Freelancing kya hai aur isse kaise paise kamaye jaye?

फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है, एक एसा बिजनेस है जिसमें हम अपने skills ओर काबिलियत के दम पर लोगो को अपनी सेवाए बेचते है ओर पैसे कमाते है।

यानि आप एक इंडिपेंडेंट कांट्रैक्टर बन जाते है, जिसमें आप किसी कंपनी या किसी व्यक्ति का कोई काम करते है ओर वो कंपनी या व्यक्ति आपको हायर करता है, बस उस एक काम के लिए कुछ सीमित वक्त तक ओर जेसे ही आप ऊस काम को कर देते है, तो वो कंपनी या व्यक्ति आपको उस काम को करने के लिए आपको फीस दे-देंगे।

फ्रीलांसिंग में आप अपने काम, स्किल्स और समय को भिन-भिन कंपनी या व्यक्ति को प्रदान करते हो। आप एक इंडिपेंडेंट कंट्रैक्टर के रूप में काम करते है और अपने मर्जी से काम करते है। आपके उपर कोई वक्त या किसी बॉस का दबाव नहीं होता। आपको घर से ही काम करने का मौका मिलता है और किसी ऑफिस में नहीं जाने की जरूरत होती है।

Freelancing se paise kaise kamaye ?

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए इन पाँच छीजो का ध्यान रखे।

1. Freelancing Skills: फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास फ्रीलांसिंग स्कील का होना बहुत जरूरी है, क्यो की बिना किसी नॉलेज या स्किल्स के आपको कोई काम क्यो देगा।

इसी लिए सबसे पहले अपनी निपुणता, या रुचि के अनुसार कोई स्कील सिलैक्ट करे ओर फिर उस स्कील को सीखे ओर उस स्कील में एक्सपेर्ट बन जाइए। फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास किसी एक स्कील में महारथ हासिल करना बहुत ज्यादा जरूरी है।

स्किल्स जैसे कि Content writing, web development, graphic designing, social media marketing, digital marketing, programming, video editing, translation, and data entry आदि।

2. Freelancing platform पर क्लाईंट को ढूँढे: अब आपको किसी फ्रीलांसिंग प्लैटफ़ार्म पर या बहुत सारे फ्रीलांसिंग प्लैटफ़ार्म से जुड़ना होगा ताकि आपको किसी प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिल सके।

3. Freelancing platform पर अपनी Profile बनाए: अब आपको सारे प्रसिद्ध freelancing websites पर अपनी प्रोफ़ाइल बना लेना है, ताकि आपको कोई फ्रीलांस काम का ऑर्डर मिल सके। इसी लिए आपको एक अछि ओर आकर्षित प्रोफ़ाइल बनानी होगी। जिसमे साफ जाहीर हो की आपके पास कोनसी स्किल्स है, आपके पास कितना तजुरबा है, ओर कैसे आप बाकी लोगो से अछा काम करके दे सकते है वो भी बहुत ही कम फीस मै।

4. Projects पर काम करे: बहुत सारे Projects आपको Freelancing platform पर मिलेंगे, जिनमे से आपको उन्ही projects को सिलैक्ट कर apply करना है, जिन्हे आप कर सके या जिनमे आपकी जानकारी हो।

5. Clients को Proposal दे: किसी भी प्रोजेक्ट ऑर्डर लेने से पहले आपको अपने क्लाईंट को एक अछा परपोसल देना होगा ताकि आपका क्लाईंट प्रोजेक्ट करने के लिए आपको ही हायर करे।

ओर इस लिए आपको client को एक अछा परपोसल देना होगा जिसमे आपको अपने काम की व्याख्या करना है ओर अपनी काबिलियत ओर तजुर्बे के बारे मै बताना है की आप कितने वक्त मै उनका काम कर सकते है ओर आपको आपकी फीस भी बतानी है।

6. Project complete करे: जब आपको प्रोजेक्ट मिल जाता है तब आपको client की आवश्यकता ओर मांग अनुसार प्रोजेक्ट को तयार करके वक्त से पहले देना है।

ओर याद रखे की आपको प्रोजेक्ट पर काम करते समय अपने Client के संपर्क में रेहना है ओर उनके बताए अपनुसार ही का, करना है।

7. Payment receive करे: जब आप प्रोजेक्ट का ऑर्डर पूरा कर देंगे तब आपको आपका client आपकी फीस देगा आपको आपके कम के लिए payment देगा वो payment फ्रीलांसिंग प्लैटफ़ार्म की मदत से मिलेगा ताकि आपके साथ कोई froud या धोखाधड़ी न हो आपका काम बिलकुल सुरक्शित हो।

Payment लेने के लिए आपको फ्रीलांसिंग प्लैटफ़ार्म पर अपनी profile पर अपना बैंक अकाउंट या अपना pay-pal account जोड़ना होगा ताकि आपको पेमेंट आ सके।

8. Repeat clients: आपने जिन clients के लिए काम किया है आपको उन क्लाईंट के संपर्क में रहना है, ओर उनके साथ social media के जरिये जुड़ना है, ताकि उनको आपके काम के बारे में याद रहे ओर वे वापस आपको ही काम प्रदान करे।

9. Profile update: कोई भी प्रोजेक्ट करने के बाद ये जरूरी नहीं की आपको नया प्रोजेक्ट भी जल्द ही मिल जाएगा इसी लिए एक सीमित समय पर अपने प्रोफ़ाइल ओर अपने फीस को अपडेट करते रहिए ताकि आपको प्रोजेक्ट जल्दी मिल सके।

फ्रीलांसिंग के लिए किस तरह के स्किल्स की जरूरत पड़ती है? – Freelancing ke liye kis tarah ke skills ki jarurat padti hai?

फ्रीलांसिंग के लिए आपको इस तरह की स्किल्स की जरूरत पड़ती है जो की online internet की मदत से की जा सके, जैसे online marketing, programming, ओर graphic designing के अलावा marketing, writing ओर editing कुछ सबसे ज्यादा फ्रीलांसिंग में इस्तेमाल होने वाली स्किल्स है। ओर ये सब स्किल्स ऑनलाइन के माध्यम से होने वाले काम है।

इसका मतलब ये नहीं की offline स्किल्स का फ्रीलांसिंग में कोई महत्व नहीं है, ऑफलाइन skills जैसे tutor, painter आदि भी फ्रीलंकिंग के लिए काफी प्रसिद्ध स्किल्स है। लकीन इन स्किल्स के लिए आपको ऑर्डर ऑनलाइन ज्यादा ऑफलाइन में मिलेंगे।

Freelancing mai clients kaise dhunde aur kaam kaise milega?

Freelancing मैं काम और क्लाइंट पाने के लिए आपको Freelancing प्लेटफॉर्म से जुड़ना होगा। जैसे; Upwork, Fiverr, Freelancer.com आदि वेबसाइट पर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और एक अच्छा और आकर्षित डिस्क्रिप्शन लिखना होगा अपनी प्रोफाइल के लिए जिसमें आपको अपनी स्किल्स के बारे में लिखना होगा। ओर अपने तजुर्बे के बारे में भी लिखना होगा।

Upwork, Fiverr, Freelancer.com जैसे freelancing platforms पर अकाउंट कैसे बनाए?

Upwork

Upwork के वैबसाइट पर जाए, “Sign Up” पर click करें, अपना नाम, email ID, ओर password set-up करें, और “Create Account” पर click करे.

Fiverr

Fiverr के वैबसाइट पर जाए,”Join” पर click करें, अपनी email ID, ओर “Continue” पर क्लिक करे, उसके बाद password setup करें, पूछी जानकारी सही से भरे और “Join” पर click करे.

Freelancer.com

Freelancer.com पर जाए, “Sign Up” पर click करें, email ID, ओर “Create Account” पर क्लिक करे उसके बाद अपना password setup करें, और पूछी हुई जानकारी सही से भरे और “Continue” पर click करे.

नोट: हर platform पर अलग-अलग तरह के dashboard होते है, लकीन अपने बारे में details आपको हर platform भरनी पड़ सकती है। जैसे: प्रोफ़ाइल के बारे में जानकारी, Payment details, ओर skills के बारे मई जानकारी।

फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए क्या-क्या तैयारी करनी होंगी?

फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए तैयारी के लिए आपको निम्नलिखित चीजों पर ध्यान देना होगा:

  1. अपनी skills और expertise को समझिए ओर सुधारिए।
  2. अपने offers अपने को को लेकर और अपना रेसुमे तयार करे।
  3. अपनी skills के अनुसार अपनी targeted audience को ढूंडे।
  4. अपनी प्रोफ़ाइल में अपनी skills को विस्तार से लिखे।
  5. अपने काम के लिए अपने काम की Pricing ओर payment लेने के system को सम्पूर्ण रखे।
  6. अपनी skills को बेचने के लिए ओर freelancing work पाने के लिए marketing और promotion के तरीके को समझे ओर अपनी ऑनलाइन उपस्थिती को दिखाये।
  7. आपके काम के अनुसार अपने hardware systems, software, & खास tools को व्यवस्थित रखे ताकि आप ऑर्डर मिलने के बाद काम जल्दी कर सके।
  8. अपनी बातचीत करने ओर management स्किल्स को बढ़ाइये।

Upwork पर अकाउंट कैसे बनाए?

Upwork पर अकाउंट बनाने के लिए steps :
1.Upwork.com पर जाए,
2.”Sign Up” बटन पर क्लिक करें,
3.पूछी जानकारी भरे जैसे: अपना नाम , email address, ओर password जो भी आप चाहे, ओर 
4.”Create Account” पर click कर के अकाउंट सेट-अप कर ले।

Fiverr platforms पर अकाउंट कैसे बनाए?

Fiverr पर अकाउंट बनाने के लिए steps :
1. Fiverr.com पर जाए,
2. “Join” के बटन पर क्लिक करें
3. अपनी email address डाले ओर “Continue” पर क्लिक करे
4. उसके बाद अपने अनुसार एक पासवर्ड दाल,
5. उसके बाद सामान्य जानकारी जो आपको भरनी है, अपने अकाउंट को setup करने के लिए ओर फिर “Join” ऑप्शन पर क्लिक करे।

Freelancer.com पर अकाउंट कैसे बनाए?

Freelancer.com पर अकाउंट बनाने के लिए steps :
Freelancer.com पर जाए,
“Sign Up” के बटन पर क्लिक करें
अपनी email address डाले ओर “Create Account” पर क्लिक करे
उसके बाद अपने अनुसार एक password set कर ले,
उसके बाद सामान्य जानकारी जो आपको भरनी है, अपने अकाउंट को setup करने के लिए अपनी स्किल्स के अनुसार ओर फिर “Join” ऑप्शन पर क्लिक करे।

Leave a Comment