GlowRoad – भारतीय महिलाओं के लिए एक ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफॉर्म | GlowRoad se paise kamane ka tarika

नमस्कार, तो केसे है आप लोग। आज हम बात करने वाले Glowroad के बारे की आखिर ये क्या है ओर आखिर केसे GlowRoad से पैसे कमाना आसान और मजेदार है – ये एक बेहतरीन रिसेलिंग ऐप है जो आपको घर बैठे बनाता है खुद का बॉस। जानिए कैसे आप इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। 2023 में यह सबसे अच्छा रिसेलिंग ऐप में से एक है, इसलिए आज ही शुरू करें अपना ऑनलाइन बिजनेस! हमारे लेख को ध्यान से पढ़ कर।

Table of Contents

GlowRoad क्या है? – एक ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफॉर्म का परिचय

GlowRoad – एक ऑनलाइन रिसेल्लिंग बिजनेस प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिये घर बेठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाये जा सकते है, GlowRoad प्लैटफ़ार्म Amozon inc का ही एक रिसेल्लिंग प्लैटफ़ार्म है।

GlowRoad एक रिसेल्लिंग प्लैटफ़ार्म है, इसके उपर आप बिना किसी खर्च के अपने ऑनलाइन स्टोर को सेटअप कर सकते हैं, ओर फिर आपको GlowRoad प्लैटफ़ार्म के प्रॉडक्ट को ही अपने स्टोर पर अपना प्रॉफ़िट मार्जिन लगाकर प्रॉडक्ट दाल देने है। फिर जेसे ही कोई आपके स्टोर से प्रॉडक्ट खरीदेगा आपको उसका कमीशन मिलेगा।

साफ शब्दो में बटाऊ तो आप GlowRoad पर अपनी ऑनलाइन दुकान बिना किसी खर्च के खोल सकते हैं और आसानी से मार्केटिंग करके अपने प्रोडक्ट्स को ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं। आपको उत्पाद खरीदने की कोई जरूरत नहीं है, बस ग्राहक से ऑर्डर लें और GlowRoad से ग्राहक को उत्पाद भेज दें। आप अपनी मुनाफ़े की राशि के अलावा उत्पाद की कीमत भी तय करते हैं। इस व्यवसाय में पैसे लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होती, इसलिए यह आपके लिए आर्थिक रूप से बेहद लाभदायक हो सकता है।

GlowRoad पर अकाउंट कैसे बनाए?

GlowRoad पर अकाउंट कैसे बनाए?

GlowRoad पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल ओर आसान है। बस आप बताए हुए स्टेप्स का पालन करके अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Step 1. अपने डिवाइस में GlowRoad का एप्लिकेशन डाउनलोड करे ओर GlowRoad App को ओपेन कर लेना है।

Step 2. आपको भाषा सिलैक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा तो आपको भाषा सिलैक्ट कर लेना है, या “Continue in english”के ऑप्शन पर क्लिक करे।

GlowRoad Account kese banaye

Step 3. अब आपको आपके मोबाइल नंबर दिखेगा, तो उन्हे सिलैक्ट कर लेना है।

GlowRoad Account kese banaye

अगर आप दूसरे नंबर पर अकाउंट बनाना चाहते है तो “ENTER DETAILS MANUALLY’ पर क्लिक करके जिन भी नंबर पर अकाउंट बनाना है, उन्हे डाल कर “NEXT”पर क्लिक कर दे।

GlowRoad Account kese banaye

Step 4. उसके बाद आपको OTP डालकर verify कर देना है।

Step 5. अब आपके सामने GlowRoad App दशबोर्ड खुल जाएगा।

GlowRoad Account kese banaye

Step 6. उसके बाद आपको नीचे कोने में “My Account” ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल को अपडेट करना है।

बस इन ही स्टेप को करके आप GlowRoad पर अपना अकाउंट बना सकते है।

GlowRoad का उपयोग करके कैसे कमाएं पैसे? – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

GlowRoad एक रिसेलिंग प्लैटफ़ार्म है यानि यहा पर आप अपनी ऑनलाइन स्टोर बना सकते है, ओर GlowRoad अपना online store बनाने के लिए आपको इन आसान स्टेप को करना होगा।

Step 1. अपने डिवाइस में GlowRoad ओपेन करे।

Step 2. उसके बाद ‘My Account‘ के ऑप्शन में जाना है।

Step 3. फिर “My Shop”पर क्लिक करना है।

Step 4. उसके बाद “Create Online Shop“पर क्लिक करना है।

Step 5. अब आपको अपनी online shop का नाम डाल देना है।

Step 6. उसके बाद आपकी online shop बन जाएगी।

Step 7. आपके सामने एक लिंक आयेगा जिसको आपको कॉपी करके रख लेना है, उस लिंक के माध्यम से कोई भी इंसान आपकी ऑनलाइन पर जा सकता है ओर शॉपिंग कर सकता है।

आप नीचे “Share & Earn” के जरिये किसी को भी Glowroad एप्लिकेशन को download करवा कर पैसे भी कमा सकते है लकीन उस से ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे आपको ज्यादा ध्यान प्रॉडक्ट को बेचने में लगाना है।

Step 8. आपके सामने “Veiw Shop” ओर “Manage Shop” के भी ऑप्शन मिल जाएंगे ताकि आप अपने shop को सही से set-up कर सके ओर product जोड़ सके आपको बहुत सारे प्रॉडक्ट के ऑप्शन Glowroad प्लैटफ़ार्म पर ही मिल जाएंगे।

Step 9. अब आपको अपने शॉप के लिए ग्राहक लाने है अपने नेटवर्क ओर अपने मार्केटिंग से।

GlowRoad से घर बैठे बिजनेस शुरू करने के फायदे।

GlowRoad से online business शुरू करने के एक नहीं 5 फायदे है।

1. GlowRoad आसान है।

जब भी आप किसी दूसरे प्लैटफ़ार्म पर online store बनाते है तो आपको बहुत बड़े प्रक्रिया से निकलना पड़ता है जिसमे पहले आपको अपने स्टोर के लिए GST नंबर लेना पड़ता है फिर कुछ कटेग्रीस चुननी पड़ती है, ओर फिर खुद को ही प्रॉडक्ट को सिलैक्ट करके खरीद कर मार्केटिंग करके बेचना पड़ता है, लकीन GlowRoad पर बस स्टोर बनाओ प्रॉडक्ट प्लैटफ़ार्म देगा बस आपको बेचना है।

2. कोई इनवेस्टमेंट नहीं कोई नुकसान नहीं।

GlowRoad पर आपको बिलकुल पैसे खर्च करने के जरूरत नहीं आप बिकुल फ्री में GlowRoad पर ऑनलाइन स्टोर बना सकते है, ओर आपको प्रॉडक्ट भी प्लैटफ़ार्म की ओर से मिलेंगे तो आपको कोई घाटा भी नहीं होगा, समान बिकने पर होगा तो बस फाइदा।

3. ज्यादा कस्टमर ज्यादा फाइदा।

ऑफलाइन में व्यापार करने से हमारे ग्राहक भी आसपास के लोग ही रहते है एसे में हमारे बहुत ही कम ग्राहक होते है, जिन से हमे कुछ ज्यादा फाइदा नहीं होता है लकीन ऑनलाइन स्टोर होने से आपके ग्राहक अनगिनत होते है, देश के हर कोने से आपके प्रॉडक्ट को खरीदा जा सकेगा ओर फाइदा भी बहुत बढ़ जाएगा।

4. आप अपने प्रॉडक्ट को TEST कर सकते है।

जब भी आप कोई ऑफलाइन दुकान खोलेते है, तो आपको मार्केट में अपने प्रॉडक्ट को लॉंच करने के लिए बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ते है, प्रॉडक्ट बनाने मे ओर उसकी मार्केटिंग में,, लकीन अगर आप अपने प्रॉडक्ट को ऑनलाइन के माध्यम से बेचते है तो इसमे आपको बिकुल पैसे नहीं खर्च नहीं करने पड़ते आपको बस अपने प्रॉडक्ट को कम तादात में बनाना है ओर ऑनलाइन बेच कर कस्टमर से feedback ले सकते है उनसे उनकी राय ले सकते है।

5. GlowRoad online business कोई भी कर सकता है।

अगर आप एक स्टूडेंट है, एक हाउस वाइफ़, या कोई जॉब भी करते है ओर खुद का बिज़नस करना चाहते है लकीन पैसे नहीं है, ओर ना ही आप अपना पूरा वक्त दे सकते है। तो भी GlowRoad से online business करना आपके लिए एक फायदे का सोदा होगा क्यो की इसमे बिना किसी मीवेश ओर कम महेनत में ही काम शुरू कर सकते है।

GlowRoad का उपयोग करने से पहले जानने वाली चीजें।

GlowRoad का उपयोग करने से पहले आपको कुछ छीजो के बारे में जान लेना चाइए।

  1. GlowRoad एक रिसेलिंग app है, यानि यहा आप उस प्रॉडक्ट को बेचेंगे जो आपका नहीं है ओर उस प्रॉडक्ट को बेच के आप पैसे कमाएंगे, एसे में जिस प्रॉडक्ट को बेचेंगे उस प्रॉडक्ट बनाने वाले से बारगेन यानि भाव कम नहीं करवा सकते है, आपको जिस प्राइस में प्रॉडक्ट मिलेगा उस ही प्राइस में अपना फायदा जोड़ कर प्रॉडक्ट बेचना होगा, इस से मार्केट में आपके shop समान महंगा दिखेगा।
  2. GlowRoad पर शॉप बनाना बहुत आसान है, लकीन उस शॉप को grow करने में आपको बहुत सी चुनोतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्यो की आज के वक्त में इस क्षेत्र में काफी प्रतियोगिता बढ़ गयी एसे मै आपको अपनी social media marketing का इस्तेमाल करना आना चाहिए आपको केसे भी अपने खास टार्गेट ग्राहक को ढूंढना होगा।
  3. GlowRoad पर प्रॉडक्ट पर profit मार्जिन बहुत कम मिलता है, बाकी किसी प्लैटफ़ार्म के ओर अगर प्रॉफ़िट बढ़ते है, तो आपको प्रॉडक्ट महंगा होगा।

इसे भी पढ़ें: AI kya hai

Marg Erp kya hai

tally accounting kya hai

phone pe account kese banaye

GlowRoad पर अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कौन से प्रोडक्ट्स बेचें?

GlowRoad पर अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आप GlowRoad के उपर उपलब्ध प्रोडक्टस को ही बेच सकते है, अगर आप अपना प्रॉडक्ट बेच कर ज्यादा फाइदा कमाना चाहते है, तो आपको GlowRoad supplier बनाना होगा। एसा करने से आपके प्रॉडक्ट को आप GlowRoad पर बेच सकते है।

अब बात करते है, खास प्रॉडक्ट के बारे तो वैसे तो एसा प्रॉडक्ट नहीं है, जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड है ओर वो उपलब्ध नहीं है लकीन कुछ दिये हुए प्रोडक्टस को आप हॉल सेल में कम दाम में खरीद कर GlowRoad ज्यादा में बेच सकते है। जेसे;

1.   घमले

2.   Plastic mugs

3.   Plastic stand किसी गोल चीज को रखने के लिए। या

4.   Ports पानी या छोटे पोधों के लिए।

5.   Earbuds (कान साफ करने के लिए) के साथ nails cutter आप दो products को एक साथ एक देकर भी बेच सकते है, एसे में ग्राहक जरूर कोई प्रॉडक्ट खरीदता है।

6.   आप एलेक्ट्रोनिक के समान भी बेच सकते है, जेसे earphone, या कोई cables या कोई adapter बोर्ड आदि लकीन इनमें आपको सीधे कंपनी से products खरीदना होगा, वो भी local कंपनी से ताकि आपको प्रोडक्टस सही प्राइस में मिले लेकिन आपको क्वालिटी पर भी ध्यान देना है, एसे नहीं की सस्ता है लेकिन अछा नहीं, अगर प्रोडक्टस खराब होगा तो आपकी ratting खराब हो जाएगी।7.   कपड़े ये काफी बिकने वाली चीज है, एसे आप सस्ता भी बेच सकते है ओर महंगा भी बेच सकते है, लकीन इसको GlowRoad पर आपको कपड़े सस्ते ही बेचना है क्यो की यहा पर मिडिल क्लास ओर लोवर क्लास लोग ज्यादा शॉपिंग करते है ओर उनको कपड़े सस्ते ही पसंद आते है।

GlowRoad पर बिक्री बढ़ाने के टिप्स और ट्रिक्स

GlowRoad पर बिक्री बढ़ाने के लिए आपको social media marketing करनी होगी अपनी targeted कस्टमर को खोजना होगा।

आपको अपने मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान देना होगा सबसे पहले आपको कंटैंट बनाना है, अपने product से संबंधित जेसे कोई वीडियो या कोई फोटो ओर वो वीडियो या फोटो इतना आकर्षित होना चाहिए, की आपके कस्टमर देखते ही आपसे कांटैक्ट कर ले। एसे कंटैंट को बनाने के लिए आपको समझना होगा की आपके कस्टमर क्या देखना पसंद करते है, जेसे reels या YouTube shorts या कोई post इनमे आपको अपनी मार्केटिंग करनी है आपको एक एंटरटैनिंग वीडियो या पोस्ट बनानी है जिसे देखने से आपके कस्टमर को आपके प्रॉडक्ट का इस्तेमाल समझ आ सके ओर वो अपने रोजाना के काम में आपके प्रॉडक्ट का इस्तेमाल केसे कर सकता है ये समझ सके बस इतना एहसास बहुत होगा उसको प्रॉडक्ट बेचने के लिए।

GlowRoad लेख का सार।

इस पोस्ट में हमने जाना एक एसे ऑनलाइन बिज़नेस प्लैटफ़ार्म “GlowRoad”  के बारे में जिस की मदत से हम घर बेठे बिना एक भी पैसे खर्च किए शुरू कर सकते है, ओर अछि ख़ासी कमाई कर सकते है।

GlowRoad – भारतीय महिलाओं के लिए एक ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफॉर्म क्यो की इस प्लैटफ़ार्म पर खास महिला ओर लड़कियो को कडपड़े ओर सामान है। ओर एसे products को तो बस समझदार महिलायाए ही बेच सकती है।

हमने GlowRoad एप्लिकेशन के बारे में विस्तार से जाना की आखिर GlowRoad क्या ओर ओर मैंने आपको GlowRoad se paise kamane ka tarika भी बताया है वो भी विस्तार से। इसी लिए अगर आप GlowRoad के उपर अपना ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते है तो हमारे आर्टिक्ल को ध्यान से  पढे।

GlowRoad पर बिक्री के लिए ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स क्या है?

एसा कोई भी प्रॉडक्ट नहीं जिस से आप अचानक से अपने बिक्री को बढ़ा सकते है, लकीन फिर भी कुछ प्रॉडक्ट जो हमेशा ट्रेंडिंग में रहते है वो है।
1.   कपड़े
2.   टॉवल
3.   चपल ओर जूते
4.   Watch ओर हाथ के कड़े।
5.   लॉकेट
6.   मोबाइल कवर
7.   Plastic के समान घर की सफाई के लिए जेसे झाड़ू, पोछा, वायपर आदि।
में आपको एसी छोटी छीजे इस लिए बता रहा हु क्यो की बड़े समान में बड़ी-बड़ी ब्रण्ड्स हात मारती है, उनमे कोंपिटिश्न बहुत ज्यादा होता ओर वो आप से जीतने के लिए प्राइस भी कम कर सकते है, लकीन आपको भाव कम करने पर घाटा होगा ओर तो ओर बड़े समान में लागत भी बहुत अति है समान को खरीदने की ओर न बिकने पर घाटा भी है।
इसी लिए शुरवात में आपको छोटे समान से ही शुरवात करनी चाहिए।

GlowRoad क्या होता है और इसका उपयोग क्या है?

GlowRoad एक रिसेलिंग ओर E-commerce प्लैटफ़ार्म है, जहा पर आप कोई भी समान खरीद ओर बेच सकते है। GlowRoad का उपयोग समान को खरीदने में ओर बेचने में किया जाता है, एक प्लैटफ़ार्म की तोर पर। इस पर आप ड्रॉपशिप्पिंग भी कर सकते है।

GlowRoad के माध्यम से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?

GlowRoad के जरिये पैसे कमाने के लिए आपको।
1.   GlowRoad पर अकाउंट बनाना होगा।
2.   GlowRoad पर अपनी ऑनलाइन शॉप बनानी होगी।
3.   ऑनलाइन शॉप पर प्रॉडक्ट जोड़ने होंगे।
4.   ओर उन प्रॉडक्ट को अपने network या social media के जरिये बेचना होगा अपने शॉप के लिंक से।
5.   हर प्रॉडक्ट के लिए ऊसका एक अलग लिंक होता है, जिसके जरिये कस्टमर उस प्रॉडक्ट को खरीद सके।
6.   आप GlowRoad पर प्रॉडक्ट supplier बन कर भी पैसे कमा सकते है, यानि आप अपने उत्पाद को GlowRoad पर बेचकर के भी पैसे कमा सकते है।
इन सारी छीजो के बारे में मैंने आपको उपर आर्टिक्ल में बताया है, आप उपर सारे प्रक्रिया पढ़ सकते है।

GlowRoad पर स्टोर कैसे बनाया जाता है और इसकी फीस क्या है?

GlowRoad पर स्टोर बनाने के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाती है, GlowRoad पर स्टोर बनाना बिलकुल फ्री है। ओर GlowRoad पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया मैंने उपर आर्टिक्ल में बताई है, आप उपर दिये हुए steps के जरिये GlowRoad पर अकाउंट बना सकते है।

GlowRoad में स्टोर बनाने के लिए क्या आवश्यक है?

GlowRoad में स्टोर बनाने के लिए आवश्यक है।
1.   Mobile
2.   एक मोबाइल नंबर
3.   E-mail ID
4.   एक बैंक खाता बैंक खाता शुरू में अनिवारीय नहीं इसे बादमे भी जोड़ सकते है।
5.   अपनी स्टोर के लिए अछा सा नाम।

GlowRoad पर बिक्री कैसे होती है और पैसे कैसे मिलते हैं?

GlowRoad पर जब आप कोई स्टोर बनाते है, तो आप अपने स्टोर में बहुत सारे प्रॉडक्ट ओर समान जोड़ते है, बेचने के लिए ओर जब आप उन प्रॉडक्ट को अपने स्टोर मे जोड़ लेते है।
तब आपको ऊस प्रॉडक्ट के लिए एक लिंक मिलता है, ओर उस लिंक के जरिये अगर अपने ऊस समान को बेचा तो आपको ऊस पर आपके प्रॉफ़िट मार्जिन के अनुसार पैसे मिलेंगे ओर वो पैसे आपके GlowRoad अकाउंट के जरिये आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर हो जाते है।

GlowRoad में बिक्री बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

Social media marketing के जरिये GlowRoad पर बिक्री बढ़ाई जा सकती है, आपको मैंने इसके बारे में उपर Steps बताये है, आपकी बिक्री को बढ़ाने के तरीके को लेकर।

GlowRoad में कितना समय लगता है तकनीकी समस्याओं का समाधान करने में?

GlowRoad पर कुछ बारे तो 1 या 2 घंटे भी नहीं लगते तकनीकी समस्याओं का समाधान करने में लकीन कई बार एसा भी होता है, आपको 24 घंटो से भी ज्यादा इंतेजर करना पद सकता है तकनीकी समस्याओं का समाधान करने में।

GlowRoad पर सफलता पाने के लिए किसी ने क्या-क्या किया है?

GlowRoad पर बहुत से लोगो ने बहुत सारी महनत की ओर आज वो लोग लाखो कमाते है, इसी लिए अगर आपको भी इस से कमाना है, तो आप भी कमा सकते है।

GlowRoad पर कोई डेढ़ साल पहले से चल रहा स्टोर है तो उससे पैसे कमाने में कोई असंभव नहीं है ना?

नहीं, कोई भी पेरेशानी नहीं होगी, अगर आपका स्टोर कितना भी पुराना हो बस आपको एक बार उस स्टोर को वापस अपडेट करना होगा। आपको अपने मोबाइल नंबर से एक बार लॉगिन कर लेना है बस।

GlowRoad पर उत्पाद बेचने पर मुझे कितना कमीशन मिलेगा?

GlowRoad पर उत्पाद बेचने पर आपको उतना कमीशन मिलेगा जितना आपने ऊस प्रॉडक्ट पर मार्जिन सेट किया था, अगर आपने 40% मार्जिन लगाया था, तो आपको उत्पाद की कीमत का 40% मिलेगा अगर अपने ज्यादा मार्जिन सेट किया तो आपको ज्यादा मिलेगा।

क्या मैं GlowRoad पर किसी भी प्रकार के उत्पाद बेच सकता हूं?

नहीं, आप GlowRoad पर हर हर प्रकार के उत्पाद नहीं बेच सकते कुछ एसी छीजे है, जिन्हे GlowRoad पर बेचना माना है, जेसे अवेध समान, ओर नेश का समान आदि, ओर भी बहुत सारी categories एसी है, जीन्हे आप GlowRoad पर नहीं बेच सकते।
इस बारे में अगर आपको विस्तार से जानना है, तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है, में आपको पूरी सूची बता दूंगा।

क्या GlowRoad पर उत्पाद बेचने के लिए बैंक खाता अनिवार्य है?

GlowRoad पर उत्पाद बेचने के लिए खाता, पूरी टीआरएच से अनिवार्ये नहीं है, लकीन बिना बैंक खाते के उत्पाद को बेचने से जो पैसे आएंगे उन्हे आप केसे प्राप्त करेंगे।

GlowRoad कैसे ग्राहक शिकायतों और वापसी के साथ निपटता है?

कई बार ग्राहक को समान पसंद नहीं आता ओर वो समाना वापस करने के लिए कहते है, ओर बहुत नाराज भी हो जाते है, एसे में आपको उनसे शांति से बात करनी है, अगर ग्राहक ओर आप दोनों नाराजगी से बात करेंगे तो आपके स्टोर की रेटिंग खराब हो जाएगी इसी लिए ग्राहक की सारी बाते सुने ऊनसे उनकी पेरेशानी पूछे ओर फिर उन्हे अपने कांटैक्ट में ले उनको विश्वास दिलाये की आप उनकी मदत कर देंगे ओर उनको एक बहतरीन प्रॉडक्ट देंगे, इस से वो ग्राहक आपके संपर्क में रहेगा ओर आपके बाकी प्रोडक्टस भी खरीदेगा।

Leave a Comment