नमस्कार, तो केसे है आप लोग आज हम बात करने वाले एक ओर बहुत ही कमाल के अकाउंटिंग सॉफ्टवेर के बारे में जिसका नाम है मार्ग ईआरपी।
आज के लेख में मार्ग ईआरपी सॉफ्टवेर के बारे में विस्तार से बताऊगा, की आखिर मार्ग ईआरपी क्या है, मार्ग ईआरपी केसे काम करता है, मार्ग ईआरपी का उपयोग केसे करे, ओर हम आपको मार्ग ईआरपी में कंपनी केसे बनाते है इस बारे में भी बताएँगे।
इसके अलावा हम मार्ग ईआरपी ओर tally के बीच अंतर भी देखेंगे। (मार्ग ईआरपी vs tally ) ओर अगर आप मार्ग ईआरपी सीखना चाहते हे, तो हम आपको इस बारे में भी जानकारी देंगे की आप केसे फ्री में मार्ग ईआरपी को सीख सकते हे, ओर आपको कोनसा मार्ग ईआरपी संस्करण सीखना चाहिए।
मार्ग ईआरपी क्या है ? | What is Marg ERP in Hindi ?
Marg ERP kya hai – मार्ग ईआरपी एक बहुत ही एडवांस ओर यूसरफ्रेंडली अकाउंटिंग सॉफ्टवेर हैं।
मार्ग ईआरपी का इस्तेमाल अकाउंट मैनेज करने में अकाउंट इनवेंटरी मैनेजमेंट ओर GST बिलिंग बनाने, में किया जाता है।
मार्ग ईआरपी किसी व्यापार में कंपनी के लेन-देन करने की राशि, समान, तारीख, के जेसे जानकारी को दर्ज करता है ओर ऊनकी गणना करने के काम आता हे, तथा इसका इस्तेमाल उत्पाद(product) के स्टॉक को व्यस्थापित करने, ओर प्रॉडक्ट पर किए गए खर्च की गणना करके उसके मुनाफे की गणना में भी किया जाता है।व्यापार की ये सारी जानकारी मार्ग ईआरपी में सही ओर सुरक्षित अंकित रहती हैं।
साफ शब्दों में मार्ग ईआरपी को समझाए तो ये एक व्यवसाय के हिसाब ओर लेन-देन करने के हिसाब को एक स्थान पर अंकित कर गणना कर आपके हिसाब को कर्म अनुसार व्यवस्थिथ करता हे। लेन-देन का हिसाब जैसे; बैंक के खातो के हिसाब, उत्पाद ओर स्टॉक के खर्च ओर नगद-उधार , भुगतान की गई का हिसाब आदि होता है।
Marg ERP का उपयोग क्या है ?

मार्ग ईआरपी किसी भी कंपनी के अंदर होने वाले लेन-देन के हिसाब या कहे अकाउंटिंग करने के काम आती हैं।
जब से कम्प्युटर का चलन बढ़ा है तब से हर कागजी काम कम्प्युटर के जरिये आसानी से हो जाता है। एसे में अकाउंटिंग जेसे मुश्किल काम को भी आप कम्प्युटर की मदत से आसानी से बहुत जल्दी कर सकते है, लकीन कम्प्युटर में अकाउंटिंग करने के लिए भी आपको अकाउंटिंग सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ती है।
जिसमे आप अपने व्यापार के हर खाते के हर लेन-देन को लिख सके ओर आखिर में जब आप से कोई भी हिसाब पूछे तो आप एक बटन दबा कर पूरा लेन-देन समझा सके ओर पूरा हिसाब बता सके। मार्ग ईआरपी भी एक ऐसा ही एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेर है जिसे कुछ खास दिसाईन करके तयार किया खास तोर व्यवसाय के लिए।
आज का वक्त डिजिटल उपकरणो का वक्त है, एसे में आपके पास आपका काम करने के लिए एक बहतरिन कम्प्युटर के साथ एक अच्छा अकाउंटिंग का सॉफ्टवेर भी होना जरूरी है ताकि आप अपने कार्ये को बहुत आसानि से ओर जल्दी से कर सके।
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे अकाउंटिंग सॉफ्टवेर आपको देखने को मिल जायेंगे। जेसे; Tally,Intuit Quickbooks, Zoho Books, Busy, ProfitBooks, Logic.
इन मे से कुछ तो फ्री होते हे ओर कुछ की सेवाओ के लिए हमे कुछ पैसे देने पड़ते है।
लकीन इन सारे अकाउंटिंग सॉफ्टवेर में से मार्ग ईआरपी एक बहतर सॉफ्टवेर हे, ओर इसका कारण है इसका यूसर फ्रेंडली होना ओर डाटा सुरक्षित रहना। मार्ग ईआरपी को इस्तेमाल करना काफी आसान है, ओर इसमे काम करना भी बहुत आसान है आप इसमे बहुत आसानी से कंपनी बना सकते है, ledger बना सकते है। ओर अकाउंटिंग कर सकते हे।
ERP क्या है ? – What is ERP in Hindi ?
व्यापार के अकाउंट को मनेज करने वाला प्रोग्राम या सॉफ्टवेर ERP कहलाता है। ERP का फूलफॉर्म होता है “Enterprise Resource Planning” जिसे हिन्दी में कहते हे, “उद्यम संसाधन योजना”।
साफ शब्दो में बटाऊ तो किसी भी व्यापार के अकाउंटिंग ओर मनेजिंग के साथ उत्पाद ओर भंडार की जानकारी स्टोर रहे ताकि वक्त पर माल नजर में रहे ओर ग्राहको को माल की कमी न हो।
मार्ग ईआरपी के जनक कोन है ? – who is the founder of Marg ERP in Hindi ?
मार्ग ईआरपी की संस्थापना सुधीर सिंह, अनूप सिंह, ओर महेंद्र सिंह ने मिलकर की थी।
ये बात हे सन 1992 की जब सुधीर सिंह, अनूप सिंह, ओर महेंद्र सिंह एक फार्मा कंपनी में टेक प्रोग्रामर के पद पर काम करते थे, उस वक्त ऊंहोने एक सॉफ्टवेर की रचना की इन्वेंटरी और फाइनेंस को मैनेज करने के लिए।
उसके बहुत समय बाद या कहे बहुत सालो बाद, सन् 2000 में उन्होंने साथ मिलकर अपना व्यापार शुरू करने के बारे में सोचा, उनके पास एक बीसनेस आइडिया था।
उस समय भारत में ज्यादा अकाउंटिंग सॉफ्टवेर का चलन नहीं था, लकीन सुधीर सिंह, अनूप सिंह, ओर महेंद्र सिंह को इस क्षेत्र में एक अवसर दिखा क्यू की उस वक्त सारे व्यापार अकाउंटिंग करने के लिए धीरे-धीरे कम्प्युटर का इस्तेमाल करने लगे थे। व्यापार के क्षेत्र में कम्प्युटर की बढ़ती कामियाबी को देख उन्होने खुद का अकाउंटिंग सॉफ्टवेर बनाकर लॉंच करने की सोची जिस पर हर व्यापार की इन्वेंटरी और फाइनेंस को मैनेज किया जा सके ओर खास कर फार्मा ओर मेडिकल क्षेत्र व्यापार के लिए।
लकीन व्यापार शुरू करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, तो ऊनहोने दिल्ली के अशोक विहार में एक पेड़ के पास बेठ कर ही अपने व्यापार की शुरुवात की, उन्होने अपने अकाउंट मेनेजिंग सॉफ्टवेयर में और सुधार कर उस सॉफ्टवेयर को पुनः निर्माण किया और मार्ग ईआरपी को लॉन्च किया।
ओर बस ऊसी वक्त से मार्ग ईआरपी मार्केट में लॉंच हो कर अपने हर कस्टमर, जेसे व्हूल सेललर, रिटेलर आदी सभी को अछि सेवाए प्रदान कर रहा हैं।
मार्ग ईआरपी की विशेषताएं – Marg ERP features in hindi
बिलिंग सुविधाएँ (Billing Features) : मार्ग ईआरपी में बिलिंग की सुविधाएँ भी मिलती है, यानि आप किसी भी ग्राहक को तुरंत बिल बना कर दे सकते हे, वो भी बहुत ही आसानी के साथ ओर साथ ही उस माल की खरीदने की एंट्री भी दर्ज हो जाएगी।
खरीद सुविधाएँ (Purchase Features) : मार्ग ईआरपी में आपको आपके द्वारा खिरदा हुआ माल की एन्ट्री करके अपने अकाउंट को सही प्रबंधित करने की सुविधाएँ भी मिलती है जिस से आपको पता रहता है की कितना अपने GST भरा है ओर कितना आप वापस क्लैम कर सकते है।
छूट और योजनाएं (Discount & Schemes) : अगर आप किसी ग्राहक को कोई छूट और योजना का फाइदा दे रहे है तो उस प्रकार के बिल को भी आप मार्ग ईआरपी में आसानी से बना सकते है।
दस्तावेज़ प्रिंटिंग (Document Printing) : जब आप मार्ग ईआरपी मै कोई अकाउंटिंग करते है या सिर्फ कोई बिल ही बनाते है, तो उस बिल को प्रिंट करना भी काफी आसान होता है। ओर डाटा को शेयर करना भी काफी आसान हे।
MIS Reports : मार्ग ईआरपी में आपके व्यवसाय की अकाउंटिंग के जरिये आपकी MIS रिपोर्ट भी निकली जा सकती है,वो भी बहुत ही आसनी से ओर जल्दी क्यो की मार्ग में कंपनी की सारी जानकारी अंकित की जाती है जो MIS रिपोर्ट के लिए अवशक हो। जेसे : बिक्री की , खरीद की, लाभ की, इनवेंट्री, उत्पादन और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी जो व्यवसाय के लिए खास हो।।
GST return in Excel, CSV & JSON File : मार्ग ईआरपी में आप GST रिटर्न भी आसानी से जोड़ सके है, ओर तो महीने के आखिर में हमने जितनी बिक्री की उसपर जो GST लगता है, उस GST रिटर्न को भी आप आसानी से Excel, CSV या JSON फ़ाइल मे बदल सकते।
हमारे दूसरे आर्टिक्ल : Tally क्या है ओर tally केसे सीखे ?
python programing क्या है ?
Ms outlook kya hai features in hindi
Marg ERP kya hai – लेख का सार
आज के लेख में हमने मार्ग ईआरपी के बारे में जाना की मार्ग ईआरपी क्या है, मार्ग ईआरपी क्या है और इसे सीखने का क्या फायदा है? साथ ही हमने ओर भी बहुत सारी जानकारी आपको मार्ग ईआरपी के बारे मै दी थी जेसे मार्ग ईआरपी के जनक कोन, ओर केसे उन्होने मार्ग ईआरपी की रचना करने के बारे में सोचा।
MIS Reports क्या है ?
किसी भी व्यवसाय की अकाउंटिंग यानि लेखा-जोखे के अनुसार उस व्यवसाय की MIS रिपोर्ट बनाई जाती है। ओर ये रिपोर्ट जिन जानकारी के आधार पर बनाई जाती है, वो हे बिक्री, छूट के साथ बिकरी, व्यय, लाभ, इनवेंट्री, उत्पादन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जो व्यवसाय के लिए खास हो।
1 thought on “Marg ERP kya hai ? | मार्ग ईआरपी क्या है और इसे सीखने का क्या फायदा है? | Marg ERP in Hindi.”