नमस्कार तो केसे है आप लोग। आज हम जिस सॉफ्टवेर के बारे मे जानने वाले है वो सॉफ्टवेर आज के वक्त मे कम्प्युटर पर लेखन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेर है। जिसे हम सब माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड के नाम से जानते है।
आज के आर्टिक्लमे हम माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड के बारे मे बात करेंगे, की आखिर एमएस वर्ड यानि माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड क्या है, और इसे कैसे सीखें, ओर इसके साथ में आपको एमएस वर्ड की कुछ खास छोटी-छोटी छीजे भी सिखाऊँगा जेसे एमएस वर्ड में कॉपी कैसे करें या कॉपी पेस्ट केसे करे, किसी भी वर्ड का फॉन्ट केसे बदले ओर एमएस वर्ड में न्यू टेंप्लेट कैसे ओपेन करें इन सारी छीजो के बारे मे आज आपको में पूरी जानकारी देने वाला हु, एक तरह से ये आर्टिक्ल माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड टूटोरियल ही होने वाला है तो ध्यान दे।
MS Word in Hindi- एमएस वर्ड क्या है।
एमएस वर्ड एक कम्प्युटर सॉफ्टवेर है जिसे माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी ने बनाया है, एमएस वर्ड का पूरा नामे है ‘माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड‘ ये एक एसा लेखन कार्य करने वाला कम्प्युटर सॉफ्टवेर जिसमे आप लखे लिख सकते अपने लेखन को डिजाइन कर सकते है, अपने अनुसार अपने लेख ओर उसके शब्दो का रंग रूप ओर स्थान निर्धारित कर ऊसे बेहतर बना सकते है, एमएस वर्ड लेखन मै परिपुण कम्प्युटर सॉफ्टवेर है जिसे दुनिया मै उसके कार्य के लिए जाना जाता है, कार्य मेरा मतलब उसके टूल्स ओर फीचेर्स से है।

दिखने मे माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड की विंडो कुछ एसी होती है।
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड विंडोज के सारे कम्प्युटर मे होता है अगर आप के पास भी कम्प्युटर है तो आप भी माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड को देख सकते हे, चला सकते है।
अगर आप कम्प्युटर चलाने मे नये है ओर आपको नहीं पता है की माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड को केसे चलना है या केसे ओपेन करना है, तो आप ‘एमएस वर्ड’ को कैसे ओपेन करें इस बारे में यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं यूट्यूब पर इस बारे में बहुत सारी वेदियो ओर ट्यूटोरियल्स आपको मिल जाएंगे, जिनसे आप एमएस वर्ड को ओपन करना सीख जाएंगे।
एम एस वर्ड किस कार्य के लिए इस्तेमाल होता है?
एम एस वर्ड खास कर किसी सरकारी कार्यालय को पत्र या ख़त लिखने के काम आता है, या बुक्स आदि लिखने मे या पेरसेनतेशेन देने मे होता है, ओर भी कार्यालय कार्य मे इसका इस्तेमाल होता है। ओर बाकी जेसे मैंने आपको पहले ही बताया ये एक लेखने के कम ओर लाखने को सजाने के काम आता है।
Benefits of ms word– एम एस वर्ड की विशेषताएं
क्यो एम एस वर्ड सबसे लोकप्रिए,अखिर क्यू हुमे एम एस वर्ड सीखना चाहिए एम एस वर्ड की कुछ खास विशेषताएं।
एमएस वर्ड एक स्किल है जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत रहती है एकाउंटिंग, मैनेजमेंट, और रिपोर्ट क्रिएटर इन सारे नौकरियों में एमएस वर्ड की एडवांस स्क्रील का आना बहुत जरूरी है।
नौकरी
अगर आपके पास एमएस वर्ड की एडवांस स्किल है तो आप उसे अपने रिज्यूम में दिखा सकते हैं और वह आपके लिए एक बहुत ही बेहतर चांस होगा आपके पास एक कमाल की स्कील होगी, तब आपको जॉब मिलने के ज्यादा चान्स हो जाएंगे।
सीखने में सबसे आसान
एमएस वर्ड अपने क्षेत्र का सबसे पुराना लेखन कार्य करने वाला कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है यह सॉफ्टवेयर काफी बार अपडेट हो चुका है, और इसका डैशबोर्ड काफी आसान है इस पर काम करते समय अगर आपको थोड़ी सी भी जानकारी दे दी जाए के ये कैसे काम करता है तब भी आप इसके ऊपर महारत हासिल कर सकते हैं आपको बस इसका बेसिक सीखना है और बाद में आप धीरे-धीरे खुद को अपडेट कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता के अनुकूल और उपयोगी ज्ञान
किसी भी सॉफ्टवेयर कि कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा कारण यह होता है कि कितना वह उपयोगकर्ता के अनुकूल है यानी कितना वो यूजर फ्रेंडली है, एम एस वर्ड भी कुछ इसी ही बात है, एमएस वर्ड एक बहुत यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर है जिसे यूजर्स के रिव्यू के अनुसार और एपर्ट्स की सूझ भुज से अपडेट किया जाता है।
एमएस वर्ड काफी बार अपडेट हो चुका है इसे एक्सपर्ट प्रोग्रामर के द्वारा डिजाइन किया गया है इसे समझना काफी आसान है और अगर बात करें इसे समझने की तो अगर आप किसी भी टूल को इस्तेमाल करते समय अगर आपको कोई परेशानी आए तो आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की हेल्प सपोर्ट से समस्या का हल जान सकते हैं इसके लिए आपको एक कीई दबानी होगी जोकि है f1 उसे दबा कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Features of MS Word – एमएस वर्ड होम स्क्रीन का परिचय विशेषता के साथ।
एमएस वर्ड की विंडो को ओपन करते ही आपको उसके देष्बोर्ड पर बहुत सारे एमएस वर्ड के फीचर्स और टूल्स देखने को मिलेंगे, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण है।
जेसे; ऑफिस बटन, क्विक एक्सेस टूलबार, टाइटल बार,मेनू बार, रिबन, रुलर बार, स्टेटस बार।
- एमएस वर्ड ऑफिस बटन
एमएस वर्ड ऑफिस बटन :- एमएस वर्ड मे बनने वाली फ़ाइल, पत्र, या दस्तावेज़ के लिए जो भी विकल्प होते हे, वे सारे विकल्प ऑफिस बटन मे आते है। ऑफिस बटन एमएस वर्ड के बाये ओर उपर की तरफ स्थित होता है।
- एमएस वर्ड क्विक एक्सेस टूलबार
एमएस वर्ड क्विक एक्सेस टूलबार शॉर्टकट समूह है सुविधाओं, विकल्पों, आदेशों ओर विकल्प समूहों का, ये एमएस वूर्ड के महत्वपूर्ण भाग की तरह है क्यू की इस से एमएस वर्ड मे किसी भी विकल्प या टूल को इस्तेमाल करना या हटाना हो तो बहुत आसानी से हो जाता है।
- एमएस वर्ड टाइटल बार
एमएस वर्ड के सबसे ऊपरी हिस्से में जहां फाइल या डॉक्यूमेंट, जिसे हम तैयार करते है उसका नाम दिखाया जाता है, ऊसे टाइटल बार कहते हैं,जब आप एमएस वर्ड में एक नई फाइल क्रिएट करते हैं यानी बनाते हैं तब टूलबार पर डॉक्यूमेंट वन नाम से फाइल शो होती है यानी दिखाई जाती है, उस फाइल को सेव करने के बाद टाइटल बार पर उस फाइल का नाम आ जाता है। टाइटल यानी किसी भी डॉक्यूमेंट ओर फ़ाइल का मुख्य नाम टाइटल बार के बाय और तीन बटन दिखाए जाते हैं जिनमें से एक मिनिमाइज, मैक्सिमाइज का ओर एक काटने का होता है।
- एमएस वर्ड मेनू बार
अब बात करते मेनू बार की तो मेनू बार की बात करे तो इसका स्थान टाइटल के यानि टाइटल बार बिकुल नीचे है,मेनू बार नाम से ही पता चलता है टूलेस ओर फीचर्स का मुख्य स्थान।
मेनू बार के मुख्य बटन है; फाइल, एडिट, व्यू, इंसर्ट, फॉर्मेट, टूल्स, टेबल, विंडो और हेल्प, इन सारे बटनों की अलग-अलग शाखाये भी होती है। जिनमे उनके अलग काम के अनुसार उनका नामे होता है।
- एमएस वर्ड रिबन
टूल्स ओर फीचर्स का एसा सेट बॉक्स या कहे संग्रह जिसमे मेनू बार के बहुत सारे विकल्प होते हे इसकी मदत से एमएस वर्ड मे कार्य करने वाले करता का काम बहुत आसान ओर जल्दी हो जाता है, लखेन के समय जिन भी खास टूल्स की अवश्क्ता होती है वो लगभग सारे यहा दिख जाते है।

रिबन कुछ इस प्रकार का दिखता है।
- एमएस वर्ड रुलर बार
इसका कम सबसे महत्वपूर्ण है जब भी आप किसी लेख को लिखते है, तो आपको रूलर एरिया को सेट करना चाइए ये आपके टेक्स्ट पेज के उपर ओर बाए तरफ, इससे हुमे हमारे टेक्स्ट का पता चलता है की कितना टेक्स्ट यानि लेख कितने स्थान तक आजायेगा, ये स्तिथी को निधारित करती है, अगर आप कोई डसतावजे प्रिंट कर रहे है तो पेज सेटप या रूलर सेटप करना अनिवार्य है, नहीं तो आपका लिखा हुआ टेक्स्ट पेज से बाहर होने की वजह से प्रिंट नहीं होगा।