पैन कार्ड क्या होता है ओर पैन कार्ड कैसे बनाए | Pan card kaise banaye -2023 | पैन कार्ड आवश्यक क्यो।

नमस्कार तो कैसे हैं, आप लोग आज हम बात करने वाले हैं पैन कार्ड के बारे में की आखिर पैन कार्ड क्या होता है, पैन कार्ड कैसे बनाए ओर पैन कार्ड बनाना इतना जरूरी क्यो होता है, साथ ही मे आपको पैन कार्ड को केसे download करे इस बारे मे भी पूरी जानकारी दूंगा, ओर अगर आपको आपके पैन कार्ड मे कुछ भी बदलाव या सुधार करना हो तो उस बारे मे भी मे आपको बताऊंगा की आप अपने पैन कार्ड मे बदलावकेसे कर सकते हे।

पैन कार्ड केसे बनाए – pan card kaise banaye -2023

जेसा की आप सब जानते है की आज कल सारे काम ऑनलाइन ही होते हैं, और पैन कार्ड बनाने का कार्य भी online ही होता है। और पैन कार्ड को बनाने का कार्य online होने के कारण काफी आसान हो जाता है, आपको घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए निम्न बताए गए स्टेप्स को मनाना है, जेसे-जेसे मे जानकारी भरता हु वैसे-वैसे आपको भी अपनी जानकारी भरनी है।

  1. सबसे पहले आपको अपने mobile या computer मे ब्राउज़र ओपेन कर लेना है ओर वहा सर्च करना हे “NSDL pan card apply” उसके बाद आपके सामने NSDL की official वैबसाइट को खुल जाएगी।
  2. तो सबसे पहले आपके सामने “Apply Online” के नीचे पैन कार्ड का फॉर्म दिखेगा, जहा सबसे पहले दो ऑप्शन दिये होंगे। Application Type ओर Category का। जिनमे से Application Type मे आपको “New PAN-Indian Citizen (Form 49A)” चुनना है, ओर Category मे आपको “Individual” पर क्लिक करना है।  
  • उसके बाद आपको Applicant information के नीचे अपनी जानकारी भरनी है। पहले आपको “Title” डालना होगा जेसे; shri(श्री), Smt(श्रीमति), kumari(कुमारी)।
  • उसके बाद आपको अपना “Last Name” यानि Surname डालना है ओर फिर “First Name” ओर फिर “Middle Name” डालना है।
  • नाम सही तरह से डालने के बाद आपको अपनी जन्म तारीख डाल देनी है, ओर फिर सही तरह से “E-mail ID” ओर “Mobile mobile” डाल देना है।
  • उसके बाद आपको “terms & conditions” पर टिक कर देना है, ओर फिर Captcha code भर कर “Submit” के बटन पर click कर देना है।
  1. उसके बाद आपके सामने एक नया page खुल जाएगा जहा आपको आपके फॉर्म का “Token Number” दिखेगा, जिसे आपको लिख लेना है वो बाद मे काम आयेगा ओर फिर “Continue with PAN Application Form” पर क्लिक करना है।
  2. ओर फिर आपके सामने “How do you want to submit your PAN application documents?” लिखा हुआ दिखेगा आपको उसके नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  • Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless)
  • Submit scanned images through e-Sign 
  • Forward application documents physically

इन तीनों में से आपको बीच वाले “Submit scanned images through e-Sign” पर क्लिक करना है, 

उसके बाद आपको नीचे लिखा हुआ दिखेगा “Whether Physical PAN Card is required?” तो आपको उसके नीचे “Yes Fees Applicable” पर क्लिक देना है। वहा क्लिक करने से आपका पैन कार्ड आपके घर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

  1. उसके बाद आपको “Enter Aadhaar last four digits” लिखा हुआ दिखेगा वहा नीचे के बॉक्स मे आपको अपने आधार कार्ड के आखिर के चार अंक डालने है। ओर फिर उसके नीचे के बॉक्स मे आपको अपने आधार कार्ड मे जो भी नाम है बिलकुल वो ही नाम दल देना है।
  2. उसके बाद हम “Full Name of the Applicant” के सेक्शन मे आ जाएंगे जहा पहले से आपका नाम डाला हुआ आ जाएगा अगर आपको अपने नाम मे कोई बदलाव करना है तो आप वहा कर सकते है, उसके बाद आपको नाम के नीचे जन्म तारीख के पास मे “Gender” का ऑप्शन दिखेगा तो आपको वहा अपना लिंग चुन लेना (mail, femail) या जो भी आप चुनना चाहे।

उसके बाद आपको “Have you ever been known by any other name ?” का ऑप्शन  दिखेगा जिसमे आपको पूछा जा रहा है की क्या आपको किसी ओर नाम से  भी जाना जाता है, तो आपको उसमे आपको “No” पीआर क्लिक कर देना।

उसके बाद आपको “Details of Parents” मे अपने माता-पिता की जानकारी के बार मे पूछा जाएगा, वहा आपको अपने माता या पिता का नाम भर देना ओर उसके नीचे आपको पूछा जाएगा की आप किसका नाम अपने पैन कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते है, mother का या father का तो आपको उसमे से एक चुन लेना है,  ओर नीचे Next के बटन पर क्लिक कर देना है।

  1. उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको “Source of income” के बारे मे बताना होगा जिसमे अगर आप बेरोजगार है तो “No income” पीआर क्लिक करना है नहीं तो आपको इंकम के अनुसार चुन लेना है।
  2. उसके बाद आपको “Address for communication” मे “Resident address” सिलैक्ट कर लेना है अगर आप अपने ऑफिस का पता डालना चाहते हे तो “office” भी चुन सकते है। ऊसके बाद आपको अपना पता पूरा सही भर लेना है।

उसके बाद आपके सामने “Telephone Number & Email ID details” सबसे पहले अपना “Country Code” सिलैक्ट करना है भारत का कंट्री कोड़े (91) है, उसके बाद  आपको अपने मोबाइल नंबर ओर email ईद सही तरह से दल देनी है।

उसके बाद अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो आपको  No पर क्लिक करना है ओर अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो Yes पर क्लिक करना है। ओर नीचे “Next” के बटन पर क्लिक कर देना है।

  1. उसके बाद अगले पेज मे आपको आपके पते से संबन्धित जानकारी पूछि जाएगी। अगर आपको उस जानकारी के बारे मे पता हो तो भर देना है नहीं तो आपको कुछ भी नहीं डालना है, बस “Indian Citizens” सिलैक्ट कर लेना ओर फिर आपको आपके “State” ओर “City” को सिलैक्ट कर लेना है ओर नीचे आपकी City की जानकारी आ जाएगी, जिसे आपको सिलैक्ट कर  नीचे “Next” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  2. उसके बाद आपके सामने आखिरी पेज खुल जाएगा जिसमे आपको पैन कार्ड बनाने के लिए जो भी डॉकयुमेंट देना है ऊसे सिलैक्ट कर लेना है, मेरे अनुसार आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड देना ही बहुत होगा अगर आप प्रूफ के तोर कोई ओर भी डॉकयुमेंट देना चाहे तो दे सकते है।
  3. उसके बाद आपको Declartion के section मे आना है ओर Himself/Herselfसिलैक्ट कर लेना है, उसके बाद “Place” मे आपको अपने शहर का नाम डाल लेना है।
  4. ओर फिर आपको नीचे “Upload photo/Signature” के सेक्शन मे अपनी फोटो अपलोड करनी है फोटो अपलोड  करने से पहले आपको ध्यान रखना है की आपकी फोटो का size 50kb से कम हो ओर फोटो का आकार भी सही हो ओर आपको अपने Signature की फोटो भी खिच कर रखनी है, ओर दोनों को Upload कर देना है।
  5. उसके बाद आपको उस document का PDF Upload करना है, जिसे आपने उपर सिलैक्ट किया था। हमने आधार कार्ड के बारे मे कहा था अगर आपने भी आधार कार्ड चुना था तो आपको भी आधार का pdf Upload करना है, ध्यान रखे की pdf की size 300kb से कम होनी चाहिए ओर किसी भी password से बंद न हो बहुत सारे pdf password से बंद भी होते है इसी लिए अगर आधार pdf password से बंद हो तो ऊसकी फोटो लेकेर नया pdf बना कर फिर upload करना है। बादमे  Submit  के बटन पर क्लिक करे।
  6. उसके बाद आपके सामने आपकी जानकारी का फॉर्म खुल जाएगा जहा आपको “Personal Details” लिखा हुआ दिखेगा उसके बिकुल नीचे आपको आपके आधार कार्ड के पहले के 8 नंबर डालने है।
  7. उसके बाद आपको नीचे की तरफ आना है ओर आपकी सारी जानकारी को देख लेना है अगर आपको कुछ बदलाव करना हो तो नीचे  Edit के बटन को दबा कर बदलाव कर सकते है, अगर आपको बदलाव नहीं करना है तो आपको  Proceed ➡️  .  पर क्लिक करना है ओर अगले पेज मे चले जाना है वहा आपको payment करना होगा तो आपको online payment कर देना है।
  8. Payment होने के बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है, ओर फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे दिखाएगा की आपका Payment हो गया है, उसके नीचे आपको  Continue ➡️  . पर क्लिक कर देना है।
  9. उसके बाद आपके सामने Aadhar Authenticate का पेज खुलेगा तो आपको Authenticate के option के उपर क्लिक कर देना है। ओर फिर आपके आधार कार्ड से लिंक mobile नंबर पर otp आयेगा ऊसे otp के सामने के बॉक्स मे डालकर  Submit. कर देना है।
  10. उसके बाद आपको  Continue with eSign. पर क्लिक करना है ओर अगले पेज मे चले जाना है वहा आपको VID/Aadhaar: का section दिखेगा वहा आपको अपना आधार नंबर फिरसे डालना है ओर   .Send OTP.. पर क्लिक कर देना है, ओर फिरसे आपके नंबर पर OTP आयेगा ओर आपको OTP verify करवाना है।

ओर बस अब आपके पैन कार्ड को बनाने की प्रक्रिया समाप्त होती है, अब आपको आपके पैन कार्ड फॉर्म की रसीद का pdf भी मिल जाएगा आपको ऊसे download कर लेना है, वो पासवर्ड से बंद होगा पासवर्ड आपकी जन्म तारीख ही होगा।

तो इस तरह से आप बहुत जल्दी अपना pan card बना सकते है।

पैन कार्ड आवश्यक क्यो।

पैन कार्ड आज के वक्त मे बस एक दस्तावेज़ हि नहीं बल्कि आपकी पहचान बन चुका है, बिलकुल आपके आधार कार्ड की तरह। पैन कार्ड भारत के हर नागरिक के पास होना अनिवार्ये हे, पैन कार्ड अब एक जरूरत बन चुका है क्योकि बिना पैन कार्ड के भारत मे आप बस सीमित छीजो का ही लाभ ले सकते है। जेसे;

  • आप बिना पैन कार्ड के बैंक खाता नहीं खुलवा सकते लोन नहीं ले सकते,
  • बिना पैन कार्ड के आप demat account नहीं खुलवा सकते ओर शेयर मार्केट मे निवेश नहीं कर सकते,
  • बिना पैन कार्ड के आप debit card, credit card की सेवाओ का आनंद ले सकते
  • ओर किसी भी बड़े होटल या रेस्टोरेन्ट मे बिना पैन कार्ड के 25,000 से 30,000 से ज्यादा payment नहीं कर सकते।
  • ओर तो ओर अगर आपकी कमाई ज्यादा है ओर आप tax नहीं भरते है, तो आपको पुलिस भी पकड़ सकती है ओर बिना पैन कार्ड के आप tax भी नहीं भर सकते। Tax भरने के लिए भी आपको अपना पैन बनाना पड़ेगा।

तो इसी लिए पैन कार्ड बनाना इतना जरूरी बन चुका है भारत के हर नागरिक के लिए।

FAQs

पैन कार्ड केसे बनवाए ?

पैन कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका ये है की आप अपने किसी नजदीकी पैन कार्ड बनाने वाली ई-मित्र के सेंटर से अपना पैन कार्ड बनवा ले।

पैन कार्ड केसे बनाए ऑनलाइन मोबाइल से ?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे chrome ब्राउज़र ओपेन कर लेना है, उसके बाद आपको क्रोम के दाए तरफ उपर की ओर तीन बिन्दु दिखेंगे आपको उस पर क्लिक करना है ओर जो ऑप्शन की लिस्ट खुलेगी ऊन मै से नीचे एक “Desktop site” का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है
ओर फिर आपको इस आर्टिक्ल मै बताए पैन कार्ड को बनाने की सारी प्रक्रिया को मानना है।

पैन कार्ड केसे बनाए 2022 मे ?

आप 2022 मे अब पैन कार्ड नहीं बना सकते क्यू की 2022 बीत चुका है, अगर आपको फिर भी 2022 मे पैन कार्ड बनवाना है तो आपको “Time machine” बनानी पड़ेगी।

पैन कार्ड केसे बनाएं ऑनलाइन ?

आप NSDL की वैबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
लकीन पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले सीखना होगा की पैन कार्ड केसे बनाएं, ओर सीखने के लिए आपको ये आर्टिक्ल पूरा पढ़ना होगा क्यू की इस लेख मे हमने विस्तार से बताया है की पैन कार्ड केसे बनाए।

पैन कार्ड केसे बनाएं घर बैठे

घर बैठे पैन कार्ड बनाने के लिए आपको पैन कार्ड बनाना आना चाहिए ओर उसके बाद आपको NSDL या UTI की official website के उपर पैन कार्ड बनाने के किए apply करना होगा ओर पैन कार्ड को अप्लाई करने की प्रक्रिया कुछ ज्यादा मुश्किल है।
पैन कार्ड में कितने अक्षर और कितने न्यूमेरिकल नंबर होते हैं ?
पैन कार्ड मे कुल 10 न्यूमेरिकल नंबर ओर अक्षर होते है, जिनमे से 4 नंबर होते है ओर 6 एल्फाबेत्स होते है।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको income tax की E-filing पोर्टल पर जाना होगा, वहा आपको “Link pan with adhar ” लिखा हुआ मिल जाएगा, आपको उस पर क्लिक कर जो जानकारी मांगे वो भर देनी है ओर फिर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर देना है।
पैन कार्ड में पिता नाम ही आता हैं, चाहे महिला शादीशुदा ही क्यो न हो, एसा क्यो ?
क्यो की पैन कार्ड में माता-पिता के नाम का सेक्शन पहचान के लिए लिखा जाता है, की उस व्यक्ति या महिला की पहचान क्या थी ओर क्या है, वो सेक्शन पैन कार्ड’ धारक की आर्थिक खर्च उठाने वाले गार्डियन के लिए नहीं होता है, फ़ाइनेंष्यल खर्च या आमदनी की जानकारी के लिए पैन कार्ड फॉर्म मे अलग सेक्शन होता है।

पैन कार्ड में कितने अक्षर और कितने न्यूमेरिकल नंबर होते हैं ?

पैन कार्ड मे कुल 10 न्यूमेरिकल नंबर ओर अक्षर होते है, जिनमे से 4 नंबर होते है ओर 6 एल्फाबेत्स होते है।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको income tax की E-filing पोर्टल पर जाना होगा, वहा आपको “Link pan with Aadhaar ” लिखा हुआ मिल जाएगा, आपको उस पर क्लिक कर जो जानकारी मांगे वो भर देनी है ओर फिर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर देना है।

पैन कार्ड में पिता नाम ही आता हैं, चाहे महिला शादीशुदा ही क्यो न हो, एसा क्यो ?

क्यो की पैन कार्ड में माता-पिता के नाम का सेक्शन पहचान के लिए लिखा जाता है, की उस व्यक्ति या महिला की पहचान क्या थी ओर क्या है, वो सेक्शन पैन कार्ड’ धारक की आर्थिक खर्च उठाने वाले गार्डियन के लिए नहीं होता है, फ़ाइनेंष्यल खर्च या आमदनी की जानकारी के लिए पैन कार्ड फॉर्म मे अलग सेक्शन होता है। 

पैन कार्ड डाउनलोड केसे करे ?

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको NSDL की वैबसाइट पर Download e-PAN Card के पेज पर जाना है ओर फिर आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जेसे अपने पैन कार्ड नुबर ओर आधार कार्ड नंबर ओर फिर आप submit के option पर  क्लिक करना है उसके बाद आपको आपके e-PAN Card को download करने का option दिख जाएगा आपको ऊसे download कर लेना है।

पैन कार्ड बनाने मै कितना खर्च आता है?

पैन कार्ड बनाने मै कुछ खर्च नहीं आता लकीन वास्तविक पैन कार्ड को घर मँगवाने मै 110 रुपयो तक का खर्च आता है।

संस्था का पैन कार्ड कैसे बनता है?

किसी का भी संस्थान या किसी ट्रस्ट या किसी फ़र्म के पैन कार्ड को बनाने के लिए आपको NSDL की website को ओपेन करना है ओर “Apply Pan card” पर क्लिक करना है उसके बाद आपको नीचे पैन कार्ड का फॉर्म दिखेगा, जहा सबसे पहले दो ऑप्शन दिये होंगे। Application Type ओर Category का, जिनमे से Application Type मे आपको “New PAN-Indian Citizen (Form 49A)” चुनना है, ओर Category मे आपको “ASSOCIATION OF PERSONS ” पर क्लिक करना है। ओर उसके बाद आपको पैन apliction फॉर्म मे सारी जानकारी सही सही भर कर के सबमिट कर देना ओर फिर आपका पैन कार्ड बन जाएगा।

2 thoughts on “पैन कार्ड क्या होता है ओर पैन कार्ड कैसे बनाए | Pan card kaise banaye -2023 | पैन कार्ड आवश्यक क्यो।”

Leave a Comment