नमस्कार, तो केसे है आप लोग आज हम बात करने वाले हैं PhonePe के बारे में, की आखिर PhonePe क्या होता है ओर PhonePe Account कैसे बनाए और साथ ही मे हम आपको PhonePe का इस्तेमाल करना भी सिखाएँगे, की PhonePe के क्या-क्या इस्तेमाल है। इसी लिए अगर आप भी PhonePe के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप यहा से जानकारी ले सकते है।
साथ ही में हम आपको PhonePe कंपनी के बारे में और भी जानकारी देंगे जैसे कि PhonePe के फाउंडर कौन है ओर PhonePe से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ओर केसे आप बिना ATM कार्ड के PhonePe से बैंक अकाउंट जोड़े सकते है, इन सारी चीजों के बारे मैं विस्तार से आपको बताऊंगा।
PhonePe क्या है ?
PhonePe kya hai- एक भारतीय कंपनी है, जिनका एक ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आप किसी भी ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर या किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही आप PhonePe की मदद से किसी भी UPI ID पर पेमेंट भी कर सकते हैं।
वेसे तो PhonePe को सिर्फ एक ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म कंपनी कहना सही नहीं होगा, क्यू की PhonePe एक, माध्यम है एक बिलिंग ब्रोकर है जिसकी कुछ सेवाओ के लिए ये लोगो से कुछ पैसे शुल्क करता है, जेसे डिजिटल गोल्ड, खरीदने पर, insurance लेने पर, किसी भी चीज का बिल भरने पर, ओर इसी लिए PhonePe एक डिजिटल पेमेंट ओर फ़ाइनेंष्यल टेक्नोलोगी कंपनी है।
फोनपे के जनक कोन है? (phonepe के owner का name क्या है)
फोनपे को तीन लोगो ने मिलकर बनाया था मतलब फोनपे के तीन जनक है। जिनके नामे है समीर निगम, बुरजिन इंजीनियर, ओर राहुल चरी।
फोनपे के तीनों फ़ौण्डर फोनपे को बनाने से पहले बहुत बड़ी-बड़ी कंपनीयो में काम कर चुके है जेसे; गूगल, फ्लिपकार्ड आदि।
PhonePe Account बनाने के लिए जरूरी डॉकयुमेंट। (What are the requirements for PhonePe in Hindi ?)
Aadhaar Card साफ फोटो, उपलोड़े करने के लिए।
PAN card साफ फोटो, उपलोड़े करने के लिए ओर (Proof of ID) के लिए।
Bank Account की जानकारी जेसे खाता नंबर, IFSC संख्या, ओर ATM कार्ड नंबर।
PhonePe Account कैसे बनाए 2023 ? (Step-by-step guide to create a PhonePe account in hindi 2023)
PhonePe Account को प्रक्रिया काफी आसान है, आप घर बैठे PhonePe Account बना सकते है, लकीन उसके लिए आपको निम्न बताए गए बिंदुओ के अनुसार चलना है, जेसे-जेसे मे जानकारी भरता हु वेसे-वेसे आपको अपनी जानकारी भरनी है।
ओर एक महत्व पूर्ण बात के बारे मे आपको ध्यान रखना होगा की जिस मोबाइल नंबर पर आप अपना PhonePe Account बनाने जा रहे है, वो ही मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए।
- पहले आपको Play Store से PhonePe application को डाऊनलोड करना है।
- उसके बाद आपको PhonePe App को open करना है ओर फिर जो मोबाइल नंबर आपको PhonePe रजिस्टर करवाना है वो नंबर डालकर रजिस्टर कर ले, ओर फिर सेक्युर्टी के लिए आपके उस मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा। ओर उस OTP को आपको अपने PhonePe app मे डालकर वेरिफ़ाई पर क्लिक कर देना है। अब आपका PhonePe account रजिस्टर हो गया है।

- ऊसके बाद आपको PhonePe दिखेगा जिसमे आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर देना है।

- उसके बाद के आपको आपके जिस भी बैंक के खाते से phonePe अकाउंट को जोड़ना है उस बैंक को चुन लेना है, और फिर थोड़ी जानकारी भरनी है जैसे कौन सी ब्रांच में खाता है।
- उसके बाद अकाउंट जांच करने के लिए आपको वो मोबाइल नंबर वाली सिम चुननी है जिससे आपका बैंक खाता लिंक हो, ओर हा आपके उस सीम में रीचार्ज होना चाहिए।
- फिर phonepe app अपने आप आपके नंबर को पता लगा लेगी यानि जांच कर लेगा। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक है ओर उसमे रीचार्ज है, तो जांच पूरी हो जाएगी नहीं तो नहीं होगी।
- उसके बाद आपको आपके खाते की जानकारी दिख जाएगी ओर फिर आपको “Proceed to Add” पर क्लिक कर लेना है,
- उसके बाद आपको UPI ID के लिए डालना है तो आप अपने मोबाइल नंबर डालकर देख सकते है, ओर अगर सेट न हो तो आगे एक दो अल्फ़ाबेत्स लगाकर देख सकते है।
- उसके बाद आपको “Set Pin” पर क्लिक करना है ओर फिर आपके ATM कार्ड से संबन्धित जानकारी डालनी है।

- उसके बाद आपको पिन चुनना है जिसे आप सुरक्षा के लिए चुनना चाहे वो। ओर फिर आपका बैंक जुड़ जाएगा।
अब आप किसी को भी डिजिटल पेमेंट के माध्यम से पैसे भेज सकते है।
अब आपको अपने फोनपे अकाउंट को setup केसे करना है
- अब आपको अपने PhonePe main dashboard पर आ जाना है जहा आपको उपर address का ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको अपनी location सिलैक्ट कर लेना है या अपना पता डाल देना है।
- उसके बाद आपको address के ऑप्शन के पास मे इंसान का चीन दिखेगा, तो आपको उस पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने फोनपे प्रोफाइल edit देश बोर्ड दिखेगा उसमें आपको अपनी प्रोफाइल को एडिट करना है,
- पहले आपको अपनी फोटो अपडेट करनी है जिसे आप फोटो के ऑप्शन पर क्लिक कर के कर सकते है।
- उसके बाद आपको एक पेन का चीन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ओर अपनी email ID को अपडेट कर देना है, otp के जरिये ओर फिर आपको नीचे KYC का ऑप्शन दिखेगा तो आपको अपने पैन कार्ड ओर आधार कार्ड के साथ KYC कर लेना है।
Kyc होने के बाद आप फोनपे से हर दिन 10,000 रुपयो से ज्यादा का लेन-देन कर सकते है।
- उसके बाद आपको फिर से अपनी प्रोफ़ाइल देशबोर्ड मे आ जाना है ओर नीचे स्क्रॉल करना है वहा आपको biometric का ऑप्शन दिखेगा आपको ऊसे इनेबले कर लेना है, ताकि आप जब भी फोनपे को ओपें करे तो सुरक्षा के लिए आपसे पसवोर्ड मांगे इस से आपके फोनपे अकाउंट में पैसे सुरक्षित रहेंगे।
PhonePe काम केसे करता है ?
PhonePe एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जो हमारे बैंक अकाउंट के लेन-देन करने सिस्टम को कंट्रोल करता है, ओर हमारे लेन देन करने के तरीके को आसान बना देता है, जेसे ही हम अपनी बैंक की सारी जानकारी फोनपे मे डालते है, तो आप फोनपे एप के जरिये अपनी बैंक की netbanking से जुड़ जाते फिर आप पाने लेनदेन को फोनपे के मदत से कर पाते है।
ओर जब आप किसी को upi id से पैसे भेजते है तो उसके खाते मे पैसे चले जाते है इसका कारण त्ये है, की जब भी आप upi ID को डालते है तो उस ID के जरिये पैसे पुनर्संचरित होकर आपके बैंक की जानकारी के जरिये आपके खाते में आ जाते है।
1 thought on “PhonePe क्या है – PhonePe Account कैसे बनाए Steps ke jariya”