पाइथन क्या है? | Python kya hai ? | Python programming in hindi.

आज हम बात करने वाले है, पाइथन प्रोग्रामिंग लैड्ग्वेज के बारे की आखिर पाइथन क्या है, ओर इस किसने बनाया ओर इसे केसे सीखे इन सब छीजो के बारे में आपको आज बहुत ही विस्तार से बटाऊगा।

साथ ही में पाइथन प्रोग्रामिंग लैड्ग्वेज के बारे ओर भी छोटी-छोटी खास छीजो के बारे में आपको जानकारी दूंगा। जेसे; पाइथन को क्यो सीखना चाइए, पाइथन केसे सीखे, ओर बाकी प्रोग्रामिंग लैड्ग्वेज से पहले हमे पाइथन ही क्यो सिखनी चाहिए।

पाइथन क्या है? (What is python in Hindi?)

Python एक हाइ लेवेल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज।

Python को Guido van Rossum ने सन 1991 मे बनाया था।

ओर आज के वक्त में Python दुनिया की सबसे प्रसिद्ध ओर ज्यादा इस्तेमाल होने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेजो में से एक है।

अगर ओर गहराई से बटाऊ तो पाइथन एक open-source-high-level-encrypted programming language ओर ये एक समान्य उद्देश्य हाइ लेवेल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी है।

वीसे तो पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी C, C++, ओर JAVA की तरह एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है लकीन बाकी लैड्ग्वेजो के मुक़ाबले पाइथन काफी आसान ओर कमाल की लैंग्वेज है क्यो की इसका syntax यानि वाक्य-रचना-विचार जिसकी मदत से हम मशीन को कोमन्द देते है वे वाक्य काफी आसान ओर अलग है, जिनहे पढ़ना ओर समझना काफी आसान होता है।

पाइथन की एक ओर खास बात ये भी है की इसे सीखें या इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी को पैसे नहीं देने होंगे ओर न ही किसी से ल्हाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है। आप मुफ्त में इसको इस्तेमाल कर सकते है। पाइथन जनरल पब्लिक ल्हाइसेंस प्रोग्रामिंग भाषा है।

ओर इसी लिए प्रोग्रामिंग कम्यूनिटी इंडेक्स के द्वारा पाइथन को दुनिया की 7 सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैड्ग्वेजो में दर्जा दिया है।

इसकी मदत से कोई भी मोबाइल एप्लिकेशन या कोई सॉफ्टवेर बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है, वो भी बहुत ही कम समय में।

पाइथन में डायनेमिक टाइप सिस्टम ओर औटोमेटिक मेमोरी सिस्टम होता है जिसकी मदत से कोड़े लिख कर सेव करने मे ओर किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कम कर्च में काम करने में मदत मिलती है।

पाइथन लैंग्वेज models ओर packages सिस्टम का स्योग करता है, यानि पाइथन लैंग्वेज में लिखे जाने वाले कोड़ मॉड्यूलर शैली (modular style) में लिखे जाते है।

ओर वे मॉड्यूल कोड़ अलग-अलग कार्यो को करने के कोमण्ड होते हे, जिन्हे दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी इस्तेमाल लीया जा सकता है। ओर ऊन मॉड्यूल को इम्पोर्ट करके इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है।

Python काफी आसान ओर अनेक गुणों से परिपूण प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हे, साथ ही ये काफी प्रभावशाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी है।

Python प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इतनी प्रभावशाली आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हे, जिसके कारण इसका इस्तेमाल आज दुनिया की सबसे बड़ी-बड़ी टेक्नॉलॉजी कंपनिया करती है, जिनमे से मुख्य नाम है Netflix, Dropbox, Instagram, Spotify, Reddit, Quora, Mozilla Firefox, Google, Facebook, Microsoft, Amazon आदि। 

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्यो सीखे ? | Top benefits of python programming language in hindi.

आज का वक्त डिजिटल डिवाइस ओर डिजिटल वर्ल्ड का है, जहा हर दिन कोई-कोई वैबसाइट, सॉफ्टवेर, ओर एप्लिकेशन इंटरनेट पर अपलोड किया जाता है, ओर ऊन्हे बनाने वाले ओर ओपरेट करने वाले डेटा वैज्ञानिक, AI इंजीनियर और वेब डेवलपर लाखो कमाते है।

एसे मै आपने भी कभी न कभी इन आजीविका यानि इन कला को सीखने का सोचा होगा और चाहा होगा की आप भी प्रोग्रामिंग की मदत से कोई सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन बना पाए, लेकिन आप संकोच में होंगे की कैसे और क्या सीखे।

ओर शायद आपने बहुत सारे लोगो से बहुत सारे प्रोग्रामिंग भाषाओ के नाम सुने होंगे जेसे; C++, Java, HTML, C , ओर पाइथन लकीन आप इन सब के नाम सुनकर काफी संकोच में पड़ गए होंगे की आखिर कोनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना सही होगा, तो इस सवाल का सीधा जवाब है पाइथन प्रोग्रामिंग लैड्ग्वेज।

पाइथन प्रोग्रामिंग लैड्ग्वेज सीखने से आप डेटा वैज्ञानिक, AI इंजीनियर और वेब डेवलपर जेसे क्षेत्र कामियाबी हासिल कर सकते है। 

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने का एक नहीं बहुत सारे कारण है, जेसे;

1. पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इसी लिए सीखना चाहिए क्यो की पाइथन  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में ओर काम करने काफी आसान होती है ओर,

2. पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल GUI एप्लिकेशन ओर वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए किया जाता है।

3. इसका सिंटेक्स भी काफी आसान है सीखने ओर समझने में ओर इसी लिए पाइथन नये प्रोग्रामर के लिए कोडिंग की तरफ बढ़ाया हुआ सबसे बड़ा कदम है,

4. पाइथन आसान होने के साथ-साथ काफी कारगर भी है, इसमे बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुक़ाबले बहुत ही आसान प्रोग्राम लिखना पड़ता है,

5. कम ओर छोटा प्रोग्राम लिखने की वजह से हैकरो, डेवलोपेर्स की पहली पसंद पाइथन है।

6. ओर पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आप किसी टीम के साथ भी बहुत आसानी से काम कर सकते है, क्यू की इसके कोड सब जल्द ही समझ जाते है।

7. साथ बड़ी-बड़ी कंपनिया जेसे माइक्रोसॉफ़्ट, गूगल, ओर यूट्यूब भी पाइथन का ही इस्तेमाल करते है।

8. तो अगर आपने अपने आप को अपनी प्रोग्रामिंग स्किल्स को अछा कर लिया तो आपकी भी नोकरी इन कंपनियो में लग सकती है।

9. पाइथन को आप फोन में भी चला सकते है, अगर आप सीख रहे है ओर आपके पास कम्प्युटर नहीं है तो भी आप फोन पाइथन सीख सकते है “Solo learn” एप्लिकेशन की मदत से ओर इस एप्लिकेशन को गूगल play store से डाउनलोड कर सकते है।

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इतिहास (History of python programming language)

  • Netherlands मे Guido van Rossum ने सन 1991 मे पाइथन प्रोग्रामिंग का आविष्कार किया था।
  • वेसे तो पाइथन की शुरवात साल 1980 में हुई थी, लकीन पाइथन को लॉंच उसके 10 साल बाद 1991 में बनाया था।
  • उसके बाद पाइथन का सबसे पहला वर्शन Python 1.0 साल 1994 मे निकाला गया था।
  • उसके बाद अक्टूबर 2000 मे पाइथन का दूसरा वर्शन Python 2.0 को लॉंच किया गया।
  • ओर फिर करीब 8 साल बाद दिसम्बर 2008 में पाइथन का वर्शन Python 3.0 को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया गया।
  • उसके बाद पाइथन का नया वर्शन Python 3.6.1 को मार्च 2017 में लॉंच किया गया।

पाइथन का नाम पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्यो रखा गया? (why is python named python programming language in Hindi ?)

पाइथन एक साप की प्रजाति का नाम ओर वो साप है अजगर साप, तो आखिर इसका नाम अजगर क्यो रखा गया,,

वैसे इसका नाम python किसी साप या अजगर के नाम पर नहीं रखा गया, बल्कि इसका नाम तो एक नाटक के नाम पर रखा गया था, लकीन इसके नाम क अनुसार इसका लोगो डिसाइन कर दिया ओर फिर ये python यानि अजगर के नाम से प्रसिद्ध होने लगी। जिस नाटक से python के नाम की प्रेरणा ली गयी उस नाटक का नाम है “मोंटी पाइथन फ्लाइंग सर्कस” ये नाटक उस समय में काफी प्रसिद्ध रहा था।

पाइथन के जनक कोन है?

पाइथन के जनक गुइडों वान रोस्सम है।

पाइथन क्या है ,लेख का सार।

इस लेख में हमने जाना की पाइथन क्या है, इसे किसने बनाया ओर पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने के क्या-क्या फायदे है, साथ ही हमने पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से संबन्धित केरिएर ऑप्शन के बारे में भी आपको बताया था ओर इस आर्टिक्ल में बस इतना ही, आशा करता हु की आपको जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से संबन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट भी कर सकते है।

Artificial intelligence kya hai,

Ms word outlook kya hai

Leave a Comment