Free Me PAN Card Kaise Banaye – Society PAN Card Kaise banaye ?

Society pan card – किसी भी सोसाइटी, ट्रस्ट या फ़र्म को बनाने के लिए हमे पहले उसके लिए रजिस्टर करना पड़ता है, ओर फिर उस सोसाइटी या ट्रस्ट के लिए पैन कार्ड बनवाना पड़ता है, ताकि उस सोसाइटी को सरकार के द्वारा पूरी मान्यता ओर स्वीकर्ति मिल सके।

अगर आपकी कोई सोसाइटी हे, या कोई ट्रस्ट है। तो आज का लेख आपके लिए बहुत खास होने वाला है, क्यो की आज मे आपको इस लेख में ये ही बताने वाला हु की, किसी भी सोसाइटी का पैन कार्ड केसे बनाए ओर साथ ही मै आपको ये भी बटाऊगा की आखिर किसी सोसाइटी के लिए पैन कार्ड क्यो जरूरी है ओर इसके क्या फायदे है।

सोसाइटी का पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (society pan card documents required in hindi)

  • सोसाइटी के मुख्ये कार्यकर्ता का आधार कार्ड ओर पैन कार्ड,
  • सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन की कॉपी की अवशकता होगी,
  • एक सील की जरूरत होगी जो की सोसाइटी के नाम के होगी।

किसी भी सोसाइटी के पैन कार्ड को बनाने के लिए आपको सबसे पहले उस सोसाइटी को रजिस्टर करवाना होगा ओर फिर उसके रजिस्ट्रेशन की कॉपी की अवशकता होगी पैन कार्ड बनाने मे, क्यो की सरकार को पुख्ता सबूत चाइए आपकी सोसाइटी के होने का इसी लिए सरकार कार्यकर्ता के दस्तावेज़ की भी मांग करती है।

इन दस्तावेज को पोस्ट के माध्यम से भिजवाना भी पड़ेगा ताकि आपके पैन कार्ड को बनाने मे कोई डिकट न हो।

10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये | Society PVC PAN Card Kaise Banaye

पैन कार्ड को बनाने की प्रक्रिया आज कल online होने के कारण काफी आसान हो गयी है, आपको घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए निम्न बताए गए चरणों को मनाना है, जेसे-जेसे मे जानकारी भरने के बारे में बताता हु वैसे-वैसे आपको अपनी जानकारी भरनी है। ओर एक महत्व पूर्ण बात आपको सोसाइटी का पैन कार्ड बनाने के लिए कुछ दस्तावेजो को पोस्ट के माध्यम से NSDL को भेजना होगों उस बारे मे हम आपको आर्टिक्ल के आखिर में बताएगे।

  1. सबसे पहले आपको अपने mobile या computer मे chrome browser ओपेन कर लेना है, ओर वहा सर्च करना हे “NSDL pan card apply” उसके बाद जो साइट सबसे उपर दिखे आपको उस को सिलैक्ट कर लेना है, फिर  आपके सामने NSDL की official वैबसाइट को खुल जाएगी।
  • आप चाहे तो NSDL की साइट पर इस लिंक से भी जा सकते है।
  1. आपके सामने “Apply Online” के नीचे पैन कार्ड का फॉर्म दिखेगा, वहा सबसे पहले दो ऑप्शन दिये होंगे, ” Application Type” ओर “Category” का।
  • जिनमे से Application Type मे आपको “New PAN-Indian Citizen (Form 49A)” चुनना है, ओर Category मे आपको ” Association Of Person ” पर क्लिक करना है। अगर आपको किसी TRUST या FIRM का पैन कार्ड बनाना है तो आपको Category में TRUST या FIRM को सेल्क्त करना है।
  • अगर आपको किसी व्यक्ति का पैन कार्ड बनाना है तो आप “individual” चुनना है
Free Me PAN Card Kaise Banaye
  1. उसके बाद आपको Applicant information के नीचे अपनी जानकारी भरनी है।
  • Title मे M/s 
  • Name/ Surname मे society का नामे डालना है।
  • Date मे आपको वो तारीख डालनी है जिस तारीख को अपने सोसाइटी को बनाया था।
  • Email ID और Mobile number के सेक्शन मै आपको अपनी Email ID और Mobile number डाल देना जिस पर आपके पैन कार्ड से संबन्धित जानकारी आएगी ओर OTP भी आयेंगे।
  • उसके बाद आपको “terms & conditions” पर टिक कर देना है, ओर फिर Captcha code भर कर “Submit” के बटन पर click कर देना है।
Free Me PAN Card Kaise Banaye
PAN Card form
  1. अब आपके सामने एक नया सेक्शन खुल जाएगा जहा आपको आपके pan application फॉर्म का “Token Number” दिखेगा, जिसे आपको लिख लेना है, वो शायद बादमे काम आयेगा अगर आप एक दिन मे फॉर्म नहीं भर्ना चाहते है तो, आप उस “Token Number” की मदत से अपने फॉर्म को वापस खोल सकते है।  ओर फिर “Continue with PAN Application Form” पर क्लिक करना है।
  2. अब आपके सामने “How do you want to submit your PAN application documents?” लिखा हुआ दिखेगा इसका हिन्दी मतलब ये है की आप अपने डॉकयुमेंट को केसे  जमा करना पसंद करेंगे, तो आपको “Forward application documents physically” सिलैक्ट ही रखना है। अगर आप किसी ओर माध्यम से करना चाहते है, तो आपकी मर्जी लकीन मै इस बारे में ही बता रहा हु। 
  • उसके बाद में आपको कुछ खास नहीं करना बस नीच Next पर क्लिक कर अगले पेज मै चले जाना है।
PAN Card form
PAN Card form
  1. अब सामने जो नया पेज खुलेगा ऊसमे आपको अपने सोसाइटी की इंकम के बारे में बताना है, की क्या आपकी सोसाइटी की कोई भी इंकम का साधना है। अगर है तो उसके अनुसार ऑप्शन सिलैक्ट कर लेना है। अगर नहीं है तो “No Income” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी सोसाइटी का पता डालना है, जिसमे आपको “colony”, “city”, “state”, “country”, ओर बाकी जानकारी ओर फिर नीचे “country code” +91 भारत का डालना है, बाकी सब छीजे डाल कर Next पर क्लिक कर अगले पेज मै चले जाना है।
PAN Card
  1. अब अगले पेज मे आपको अपनी सोसाइटी के एड्रैस से संबन्धित जानकारी भरनी होगी, अगर आपको उस जानकारी के बारे मे पता हो तो भर देना है, नहीं तो आपको कुछ भी नहीं डालना है, बस “Indian Citizens” सिलैक्ट कर लेना ओर फिर आपको आपके “State” ओर “City” को सिलैक्ट कर लेना है ओर नीचे आपकी City की जानकारी आ जाएगी, जिसे आपको चुनकर  नीचे “Next” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  2. अब आपके सामने पेज खुल जाएगा जिसमे आपको पैन कार्ड बनाने के लिए जो भी डॉकयुमेंट देना है, ऊसे सिलैक्ट कर ले जेसे; Proof of ID के लिए ओर Proof of address के लिए डॉकयुमेंट जिनमे आपको आपकी सोसाइटी के रजिस्ट्रीकरण की कॉपी सिलैक्ट करनी है दोनों मे,
  • उसके बाद आपको Declaration के section मे आपको अपने सोसाइटी के डाइरेक्टर का नाम डालना है, जिसके दस्तखत के बिना आपकी सोसाइटी के कार्ये नहीं होंगे ऊसका नाम।
  • ओर फिर अपने शहर का नाम Place के सेक्शन मे डालकर submit कर देना है।
  1. उसके बाद आपको पूरे पैन कार्ड का फॉर्म दिखाया जाएगा जिस मे आपको आपकी द्वारा बाहरी हुई जानकारी दिखाई जाएगी।
  • अगर आपको कोई भी बदलाव करना हो तो आप कर सकते है, नीचे Edit के बटन पर क्लिक करके ओर अगर आपको कोई भी बदलाव नहीं करना है तो आप Proceed पर क्लिक कर सकते है।
  1.  उसके बाद आपके सामने Payment के लिए पेज खुल जाएगा, तो आपको payment कर देना है। मुझे paytm से पेमेंट करने मे आसानी होती है आप भी करे सकते है जेसे आप चाहे। पैन कार्ड बनाने के लिए आपको 107 रुपए का पेमेंट करना पड़ता है।
  • आपको सब “Term Of Service” पर टिक कर देना है ओर फिर पेमेंट करने के बाद कुछ देर तक इंतेजर करना है।
  1. तो उसके बाद आपके सामने पेज खुल जाएगा जिसमे आपको आपके पेमेंट की जानकारी दिखेगी, उसके बाद “Continue” पर क्लिक कर देना है।
  2. उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहा आपको बस एक ही ऑप्शन दिखेगा जो की होगा “Generate and Print” उस पर click करने से आपके सामने आपके PAN card Application का PDF खुल जाएगा, जो की Password से lock होगा ओर ऊसका password वो ही तारीख होगी जो आपने पैन  एप्लिकेशन करने की तारीख बताई थी। (ddmmyyyy) कुछ एसे
  3. आपको उस PAN card Application को print करवा लेना है। जहा से आप चाहे, PAN card Application दो पेज में प्रिंट होगी।
  • उस फॉर्म को आपको भरना होगा जेसे में बटाऊ वेसे ओर , आप फोटो मे भी देख सकते है।
  • सबसे से फॉर्म के सबसे उपर ड़ाये ओर एक दस्तखत करना है सोसाइटी के हैड को ओर उसके बाद दूसरे पेज के  नीचे की तरफ़ आपको एक ओर दस्तखत है, उसके साथ आपको अपनि सोसाइटी की registration की फोटो कॉपी को ऊन दोनों पेजों के साथ जोड़ कर आपको दिये गए पते पर पोस्ट करवाना है।

बस पोस्ट करवाने के बाद आपका काम खत्म होता है, उसके बाद आपका सोसाइटी का पैन कार्ड कुछ डीनो मे आ जाएगा।

सोसाइटी का पैन कार्ड आवश्यक क्यो और क्या इस्तेमाल है सोसाइटी के पैन कार्ड की।

हमने आपको पहले के लेख मे बताया था की किसी भी व्यक्ति का पैन कार्ड कितना आवश्यक है ओर किसी भी इंसान का पैन कार्ड केसे बनाए ओर आज के लेख में, हम आपको यह बताएंगे कि किसी भी सोसाइटी का पेन कार्ड क्यों बनाना चाहिए और क्यों किसी भी सोसाइटी का पेन कार्ड कितना आवश्यक होता है

दोस्तों जब आप किसी भी सोसाइटी को बनाते हैं, तब उस सोसाइटी को रजिस्टर्ड करवाते हैं, और तब हमें उस सोसाइटी का एक सरकारी रजिस्ट्रेशन मिलता है। और पैन कार्ड भी उस रजिस्ट्रेशन की तरह एक प्रूफ है, एक सबूत है जिसे हम बनाते NSDL के द्वारा, ओर बादमे ये ही पैन कार्ड ID बन जाता है आपके सोसाइटी के लिए आपकी सोसाइटी का।

Pan card को बनाने का एक बड़ा कारण ये भी है की इसके जरिये सोसाइटी की प्रगति ओर प्रदर्शन को सरकार ओर समाज को दिखाया जा सके ताकि आपकी सोसाइटी पूरी तरह से सरकार के नियम सीमा के अंदर रहे, आपकी सोसाइटी को सरकार के ओर से सेवाए प्राप्त हो।

हम पैन कार्ड बनवाने के बाद सरकार की ओर से कई सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है जेसे;

  • आप अपनी सोसाइटी को income tax portal में रजिस्टर करवा सकते है, ओर हर साल अपनी सोसाइटी का tax भी भर सकते है, इस से आपकी सोसाइटी का civil अच्छा होगा ओर आपको सरकार से फ़ंड भी मिल सकता है।
  • आप अपने सोसाइटी की ऑडिट भी करवा सकते हैं जिससे आपकी सोसाइटी सरकार की नजरों में बनी रहे इससे होगा यह की जब भी तभी आपको घाटा होगा या आपको सोसाइटी के लिए डोनेशन नहीं मिलेगा तब उस वक्त में सरकार आपकी मदद करेगी।
  • अगर आपकी सोसाइटी सामाजिक तौर पर लोगों या पशु पक्षियो की सेवा या जनसेवा के इरादे से बनी है, और अगर आपकी सोसाइटी में किसी तरह का डोनेशन नहीं हो रहा है, और आप अपनी सोसाइटी को चलाने में असमर्थ है और डोनेशन नहीं जुटा पा रहे हैं, तो ऐसे में सरकार आपके सालाना ऑडिट रिपोर्ट और ITR return के बिहाप पर आपको पैसे दे सकती हैं।
  • और आपको बैंक से लोन भी मिल सकता है, वह भी बिना किसी इंटरेस्ट रेट के ऊपर या बहुत ही कम ब्याज पर।
  • अगर आप income tax भरते है टीपी आपको, आपको अपने सोसाइटी मे दान देने वालों को form BE का फाइदा दे सकते है, जिस से जीतने भी पैसे दान करने वाला देगा ऊसको income tax की ओर से ऊंके हिसाब से टैक्स देने मे छूट मिलेगी।
  • आप बिना पैन कार्ड सोसाइटी के नाम पर बैंक खाता नहीं खुलवा सकते किसी भी बड़े डोनेशन के लिए।
  • ओर तो ओर अगर आपकी सोसाइटी की कमाई ज्यादा है, ओर आप पैसे सोसाइटी की वजाये काही ओर खर्च कर रहे है ओर tax नहीं भर रहे है, तो आपको पुलिस भी पकड़ सकती है, ओर आपकी सोसाइटी को बंद भी कर सकती है।
  • ओर बिना पैन कार्ड के आप tax भी नहीं भर सकते।

और यह सब मुनकिन है तो बस पैन कार्ड बनाने के बाद इसी कारण से आपको पैन कार्ड बनाना चाहिए।

Leave a Comment